टाटा मोटर्स ने एसयूवी Harrier का डार्क एडिशन पेश किया, जानें कितनी है कीमत
Tata Motors: डार्क एडिशन वाली नई Harrier एटलस ब्लैक कलर में है. इसके व्हील्स भी आर17 ब्लैकस्टोन कलर में हैं. कंपनी ने फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी में 14 तरह की डिजाइन को अपग्रेड किया है.
Harrier एसयूवी OMEGARC और लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर बनी है. (जी बिजनेस)
Harrier एसयूवी OMEGARC और लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर बनी है. (जी बिजनेस)
देश की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने आज फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी पॉपुलर एसयूवी TATA Harrier के डार्क एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है. डार्क एडिशन वाली नई Harrier एटलस ब्लैक कलर में है. इसके व्हील्स भी आर17 ब्लैकस्टोन कलर में हैं. कंपनी ने फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी में 14 तरह की डिजाइन को अपग्रेड किया है. हैरियर के इस एडिशन में इंटीरियर में काफी नयापन है.
इतनी होगी कीमत
डार्क एडिशन वाली नई हैरियर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत (एक्सजेड वेरिएंट) 16.76 लाख रुपये से शुरू है. इस घोषणा के मौके पर टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड (पैसेंजर्स व्हीकल्स बिजनेस) विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि एसयूवी सेगमेंट में कार खरीदारों में ब्लैक कलर काफी पसंद किया जाता है.
(जी बिजनेस)
TRENDING NOW
विवेक ने कहा कि हमने कस्टमर की इस ख्वाहिश और फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए डार्क एडिशन वाली हैरियल लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हैरियर डार्क एडिशन बिल्कुल नए अवतार में है. हमें पूरा भरोसा है कि कस्टमर जिस तरह से हैरियर को उसकी लॉन्चिंग से पसंद कर रहे हैं, इस एडिशन को भी काफी पसंद करेंगे.
(जी बिजनेस)
लैंड रोवर के प्लेटफॉर्म पर बनी है हैरियर
टाटा मोटर्स की काफी चर्चित Harrier एसयूवी OMEGARC और लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर बनी है. इसमें कटिंग एज क्रायोटेक 2.0 डीजल इंजन है. हैरियर की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्सशोरूम 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
07:41 PM IST