TATA हैरियर मिल रही 1.4 लाख रुपए सस्ती, जानें टॉप वेरिएंट की नई कीमत
SUV: यह डिस्काउंट आपको इसकी सभी वेरिएंट में मिल जाएगी. कंपनी ईयर एंड में गाड़ियों के स्टॉक को क्लियर करने के मकसद से आकर्षक डिस्काउंट दे रही है.
इस एसयूवी में 2.0 लीटर Kryotec diesel engine है जो 138 बीएचपी का पावर देता है. (जी बिजनेस)
इस एसयूवी में 2.0 लीटर Kryotec diesel engine है जो 138 बीएचपी का पावर देता है. (जी बिजनेस)
अगर आप एसयूवी (SUV) खरीदने की तैयारी में हैं तो अभी आपके लिए इसे सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है. टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) की पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर (TATA HRRIER) इस महीने आप 1.4 लाख रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. टाटा मोटर्स इस एसयूवी पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट आपको हैरियर की सभी वेरिएंट में मिल जाएगी. बताया जा रहा है कि कंपनी ईयर एंड में गाड़ियों के स्टॉक को क्लियर करने के मकसद से आकर्षक डिस्काउंट दे रही है.
हैरियर के सबसे टॉप वेरिएंट जो करीब 20.47 लाख रुपये की है, आप इसे अभी 19 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें यह एसयूवी इसी साल लॉन्च हुई है. रशलेन की खबर के मुताबिक, खास बात यह है कि इस एसयूवी की कॉम्पिटीटर के रूप में MG Hector बिना किसी डिस्काउंट के बिक रही है. यहां तक कि कंपनी ने इसकी कीमत में 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
हैरियर की बिक्री पर नजर डालें तो नवंबर 2019 में यह सिर्फ 762 यूनिट बिकी, जबकि अक्टूबर 2019 में यह 1258 यूनिट बिकी थी. हैरियर में 2.0 लीटर Kryotec diesel engine है जो 138 बीएचपी का पावर देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स है. इसका इंजन हालांकि अभी बीएस 4 है, जिसे 1 अप्रैल 2020 से पहले बीएस 6 में अपडेट किया जाएगा. tata
12:41 PM IST