यूरोप की अग्रणी बाइक कंपनी केटीएम (KTM) की 125 ABS ड्यूक और 200 ABS ड्यूक भारत में आ चुकी हैं. इसमें 125 ABS ड्यूक में कंपनी ने कई खूबियां दी हैं. मसलन इसके ग्राफिक्‍स में बदलाव किया गया है. यह अफोर्डेबल कैटेगरी की बाइक है. इस बाइक को कंपनी ने कमयुटर सेगमेंट वाली मोटरसाइकिल को ध्‍यान में रखकर नहीं किया है. इसका वजन 148 किलोग्राम है. आइए जानते हैं इसमें और क्‍या-क्‍या खूबियां हैं: 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा है ड्यूक का इंजन

इसमें कंपनी ने कई फीचर डाले हैं. इसका डिस्‍क ब्रेक 300 एमएम फ्रंट और 230 एमएम रियर है. केटीएम ने अब तक जितनी भी बाइक पेश की हैं, वे पॉवरफुल बाइक रही हैं. यह 125 सीसी सेगमेंट में पहली ABS फीचर वाली बाइक है. 

200 ड्यूक बाइक भी हो चुकी है लॉन्‍च

इससे पहले कंपनी ने 200 ड्यूक एबीएस (ABS) को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था, जिसकी कीमत 1,60,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. इससे पहले जून में कंपनी ने ऐलान किया था कि केटीएम 390 एडवेंचर को भारतीय बाजार में 2019 में लॉन्‍च करने की योजना है. यह मॉडल मौजूदा स्ट्रीटफाइटर ड्यूक्स और सुपरस्पोर्ट आरसी के अलावा केटीएम की एडवेंचर रेंज में शामिल होगा.

कैसा है 200 ड्यूक का इंजन

200 ड्यूक के इंजन की बात करें तो यह अपने वर्ग में अग्रणी 25 पीएस पावर और ट्रेलिस फ्रेम, एल्यूमिनियम स्विंगआर्म और उल्टे सस्पेंशन जैसे बेहतरीन गुणवत्ता वाले रेसिंग उपकरणों के साथ अपने रेसिंग के दम का प्रदर्शन करती है. बॉश द्वारा पेश नए एबीएस 200 ड्यूक को और अधिक नियंत्रण के साथ रुकने की शक्ति देता है.

जानदार ब्रेक के साथ आई है

केटीएम 200 ड्यूक एबीएस के बारे में बजाज ऑटो लि. के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) अमित नंदी ने कहा, "एबीएस के लगाए जाने के बाद अब हमारे ग्राहकों के पास अब केटीएम 200 ड्यूक में एबीएस और एबीएस-रहित संस्करणों में से चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा."

3 रंग में हुई लॉन्‍च

कंपनी ने कहा कि केटीएम 200 ड्यूक एबीएस पूरे भारत के 450 विशेष केटीएम शोरूम्स में नारंगी, सफेद, और काले, तीन रंगों में उपलब्ध होगी. केटीएम 200 ड्यूक की बिना एबीएस वाली बाइक 1,51,757 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध रहेगी.