Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इस शहर में ₹499 से शुरू हो रही है बुकिंग, सिंगल चार्ज में 165km की रेंज
Vida Electric Scooter Specifications: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो Vida की बुकिंग चेन्नई में करा सकते हैं. कंपनी ने चेन्नई में अपना पहला डीलरशिप खोल लिया है. यहां से आप 499 रुपए की छोटी सी अमाउंट से बुकिंग करा सकते हैं.
Vida के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग इस शहर में भी शुरू
Vida के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग इस शहर में भी शुरू
Vida Electric Scooter Specifications: हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक सब ब्रांड Vida ने अब चेन्नई में भी अपना नया डीलरशिप खोल दिया है. अगर आप चेन्नई के रहने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो Vida की बुकिंग चेन्नई में करा सकते हैं. कंपनी ने चेन्नई में अपना पहला डीलरशिप खोल लिया है. यहां से आप 499 रुपए की छोटी सी अमाउंट से बुकिंग करा सकते हैं. ये कंपनी का देश में चौथा डीलरशिप स्टोर है. इसस पहले कंपनी दिल्ली, जयपुर और बंगलौर में कंपनी अपना डीलरशिप स्टोर खोल चुकी है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी और बताया कि मात्र 499 रुपए की कीमत से इस बेहतरीन स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं.
Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 वेरिएंट्स
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा समय में 2 वेरिएंट्स में मिलते हैं. इसमें ग्राहकों को Vida V1 Plus और Vida V1 Pro शामिल हैं. हालांकि कंपनी ने चेन्नई में अभी इन दोनों स्कूटर की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी दिल्ली, जयपुर और बंगलौर में पहले से ही इस स्कूटर की बिक्री कर रही हैं. यहां इन दोनों स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Vida V1 Pro के फीचर्स
कंपनी ने इस स्कूटर में 3.94 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. ये स्कूटर PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 8Bhp और 25nM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.2 सेकंड में पकड़ लेता है और 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है.
ये भी पढ़ें: Top 10 Safest Car in India: ये हैं देश की 10 सबसे सुरक्षित कार, आपको कौन सी लेनी चाहिए? जानें किसने मारी बाजी
Vida V1 Plus के फीचर्स
जबकि Vida V1 Plus के फीचर्स की बात करें तो ये स्कूटर 3.44 किलोवाट की बैटरी पैक देता है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 143 किलोमीटर की रेंज देता है. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर की स्पीड 3.4 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.
We travelled 200,000 km to test in multiple climates and conditions, so you can trust the #VIDAV1 electric scooter to perform no matter where you go. Reserve now for ₹499! https://t.co/LWstUArrJD#VIDAEV #NotFirst #VIDAEScooter #VIDAArrivesInChennai pic.twitter.com/LlBr1LMftv
— VIDA World (@VidaDotWorld) April 6, 2023
क्या है दोनों स्कूटर की कीमत
Vida V1 Plus 3 कलर में लॉन्च होता है, इसमें मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक शामिल है. जबकि Vida V1 Pro 4 कलर वेरिएंट में मिलता है. इसमें ग्राहकों को मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और एडिशनल मैट एब्रैक्स ऑरेन्ज कलर शामिल है. मौजूदा समय में Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपए है और Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपए है. बता दें कि ये बैंगलोर की एक्स-शोरूम कीमत है.
11:14 AM IST