Star Rating: आपकी गाड़ी को और बेहतर व सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.  गाड़ी जितनी सुरक्षित होंगी, प्रीमियम उतना कम होगा. स्टार रेटिंग (Star Rating) वाली गाड़ियों को इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) में छूट मिलेगी. भारत एनसीएपी (BharatNCAP) में 5 स्टार रेटिंग वाली गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) में छूट दी जाएगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस साल अगस्त महीने में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BharatNCAP) को लॉन्च किया था. इसका मकसद 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है. केंद्र सरकार का मानना है कि उच्च सुरक्षा मानक भारतीय वाहनों को ग्लोबल मार्केट में बेहतर तरीके से मुकाबला करने में मदद करेंगे और भारतीय कार निर्माताओं के निर्यात क्षमता को बढ़ावा मिलेगा.

क्या है Bharat NCAP?

Bharat NCAP सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा शुरू की गई एक सेफ्टी असेसमेंट पहल है. इसका उद्देश्य भारत में उन पैसेंजर व्हीकल्स के सेफ्टी परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करना है जिनका वजन 3.5 टन से कम है और जिसमें आठ यात्री तक बैठ सकते हैं.

Bharat NCAP के तहत 2 तरह से कार क्रैश टेस्ट किया जाएगा. इसमें फ्रंट और साइड क्रैश टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि महंगी और लग्जरी कार में तमाम फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन कम लागत वाली कार और किसी आम नागरिक के लिए उपलब्ध ऑप्शन को भी सुरक्षा के लिहाज से और मजबूत बनाना है.