सेकंड हैंड कार मार्केट में भी लोगों के फेवरेट बने ये दो मॉडल; टियर-2 शहरों में बढ़ रहा चलन
दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू जैसी मेट्रो सिटी को छोड़कर टियर-2 शहरों में इस तरह की कार का मार्केट बढ़ा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉन मेट्रो सिटी जैसे आगरा, कोयंबटूर, नागपुर और वड़ोदरा में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है.
देश में सेकंड हैंड मार्केट में भी तेजी दर्ज की गई है. सेकंड हैंड कार मार्केट में टियर-2 शहरों में ज्यादा डिमांड देखी गई है. कार्स 24 की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों के बीच सेकंड हैंड कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइनेंसिंग के बढ़िया ऑप्शन, डिस्पोसेबल इनकम और पर्सनल मोबिलिटी की इच्छा के चलते लोगों के बीच कार खरीदने की मांग तेज हुई है. यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू जैसी मेट्रो सिटी को छोड़कर टियर-2 शहरों में इस तरह की कार का मार्केट बढ़ा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉन मेट्रो सिटी जैसे आगरा, कोयंबटूर, नागपुर और वड़ोदरा में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है.
टॉप च्वाइस बने ये मॉडल
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सेकंड हैंड कार मार्केट में तेजी इसलिए दर्ज हुई है क्योंकि लोग प्री लव्ड कार के प्रति जागरुक हुए हैं. इसमें कई सारे पॉपुलर मॉडल्स शामि हैं, जैसे Grand i10, Swift, Baleno, Kwid और Honda City. इतना ही नहीं, अहमदाबाद, बंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में भी दमदार तेजी देखने को मिली है.
कंज्यूमर ने किन मॉडल को किया पसंद
मारुति स्विफ्ट और ह्युंदै क्रेटा बनी लोगों की फेवरेट
Maruti, Hyundai, Honda और Tata ने फिर पकड़ा मार्केट
KIA और MG मोटर बने राइजिंग स्टार
Hyundai i10 और Maruti Alto बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Grand i10 और Baleno बनी इस साल की बेस्ट सेलर
लग्जरी कार सेगमेंट में फॉर्च्युनर बनी लोगों की पसंद, 33 लाख में खरीदा
Alto K10 बनी बजट वाली कार, 70000 में खरीदी ये अफोर्डेबल कार
SUVs मार्केट में दिखी तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेकंड हैंड कार मार्केट में भी एसयूवी यानी यूटिलिटी व्हीकल्स का दबदबा रहा है. FY21 से एसयूवी सेगमेंट में 4-6 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है. इस साल स्टैंडआउट एसयूवी जैसे Brezza, Sonet, Ecosport, XUV300, Taigun और Tiago को लोगों ने काफी पसंद किया. बीते 5 साल में एसयूवी का मार्केट शेयर 10 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गया है.
किस सेगमेंट में कितनी ग्रोथ
Hatchback - 60%
Sedan - 21.%
SUV - 19%
हैचबैक छोड़ इस सेगमेंट को पसंद कर रहे लोग
रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरी तिमाही में हैचबैक कार ने अपना मार्केट शेयर थोड़ा सा खोया है और अब ये मार्केट एसयूवी पर शिफ्ट हो गया है. सेकंड कार मार्केट में मारुति सुजुकी का शेयर 34.5 फीसदी, ह्युंदै का मार्केट शेयर 26.9 फीसदी, होंडा का शेयर 10.6 फीसदी रहा है.
04:10 PM IST