Uber का बड़ा कदम, भारतीय नौसेना के साथ मिलाया हाथ; अब देगी ये सुविधा
Uber Partners With Indian Navy: उबर कंपनी भारतीय नौसेना के स्टाफ और परिवारजनों को ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन की सुविधा देने वाली है. कंपनी ने इसी सुविधा के लिए भारतीय नौसेना के साथ एक ज्ञापन पर साइन किया है.
Uber ने भारतीय नौसेना के साथ मिलाया हाथ
Uber ने भारतीय नौसेना के साथ मिलाया हाथ
Uber Partners With Indian Navy: कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर इंडिया ने भारतीय नौसेना के साथ हाथ मिलाया है. उबर इंडिया (Uber India) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के साथ एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. अब उबर कंपनी भारतीय नौसेना के स्टाफ और परिवारजनों को ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन की सुविधा देने वाली है. कंपनी ने इसी सुविधा के लिए भारतीय नौसेना के साथ एक ज्ञापन पर साइन किया है. उबर इंडिया ऐप ने भारतीय नौसेना के साथ ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन्स के लिए पार्टनरशिप मोबिलिटी को लेकर हाथ मिलाया है. इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी भारतीय नौसेना के लिए आधिकारिक यात्रा और भारतीय नौसेना के परिवार, स्टाफ और अधिकारियों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देना है.
इस पार्टनरशिप से किसे फायदा?
इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी भारतीय नौसेना के अधिकारियों, स्टाफ और परिवार वालों को सुरक्षित, भरोसेमंद और सुविधाजनक यात्रा की सर्विस देनी है. इस पार्टनरशिप के जरिए, भारतीय नौसेना उबर की एडवांस राइड शेयरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे. भारतीय नौसेना एक प्लेटफॉर्म Uber for Business के जरिए का इस्तेमाल कर पाएंगे.
#WATCH दिल्ली: उबर और भारतीय नौसेना के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। pic.twitter.com/9O9Kr7btCm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
इस पार्टनरशिप के जरिए भारतीय नौसेना अधिकारियों को ट्रैवल एक्सपीरियंस की सुविधा मिलेगी. इस कॉलोबोरेशन के तहत, उबर का लक्ष्य इफेक्टिव चेंज मैनेजमेंट ड्राइव देना है. बता दें कि इस पार्टनरशिप से भारतीय नौसेना के अधिकारियों, उनके परिवारजनों और स्टाफ को इसकी सुविधा मिलेगी.
हमारे लिए गर्व का पल है- उबर
TRENDING NOW
इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए उबर इंडिया के सीनियर कंट्री मैनेजर अभिनव मिट्टू ने कहा कि हम भारतीय नौसेना के साथ पार्टनरशिप करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. इस पार्टनरशिप से डिजिटाइजेशन के प्रति अहम भूमिका निभेगी. इस ज्ञापन के जरिए, हम भारतीय नौसेना के बड़े विजन में टेक्नोलॉजी के जरिए योगदान दे पाएंगे.
इसके अलावा भारतीय नौसेना के CNS एडमिरल आर हरि कुमार ने इस ज्ञापन पर कहा कि ये पार्टनरशिप इसलिए हुई क्योंकि नौसेना के अधिकारियों और उनके परिवार को ट्रैवल की सुविधाओं को देना था. उन्होंने आगे कहा कि मैं खुश हूं कि इस पार्टनरशिप के जरिए सिर्फ पुरुष और महिला को ही नहीं बल्कि उनके बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है.
नौसेना के अधिकारियों को मिलेगी ये सुविधा
- कैंसिल करने पर जीरो फीस
- स्पेशल व्हीकल कैटेगरी
- प्रीमियम कस्टमर सपोर्ट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:37 AM IST