TVS Ronin Vs Yamaha FZ25: मौजूदा समय में देश में बाइक लवर्स के पास कई ऑप्शन्स हैं. लेकिन निर्भर ये करता है कि आपको किस कैटेगरी की बाइक खरीदनी है और आपका बजट क्या है. अगर आप 1.5 लाख रुपए तक के बजट में बाइक के लिए ऑपशन्स ढूंढ रहे हैं तो यहां TVS Ronin और Yamaha FZ25 के बीच किसी एक बाइक को चुन सकते हैं. टीवीएस कंपनी ने बीते साल जुलाई में TVS Ronin को लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी का दावा था कि ये बाइक किसी स्पेसिफिक सेगमेंट को कैटर नहीं करती है. कंपनी के मुताबिक ये बाइक कैफे रेसर और स्क्रैम्बलर का मिश्रण है. आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और बजट 1.5 लाख रुपए के आसपास ही है तो इन दोनों बाइक के स्पेसिफिकेशन्स जान लें. 

TVS Ronin Vs Yamaha FZ25: इंजन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVS Ronin में कंपनी ने 225cc का इंजन दिया है. जो 20.1bhp और 19.93Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि Yamaha FZ25 में ग्राहकों को 250cc का इंजन मिलता है, जो 20.51bhp और 20.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों ही बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. TVS Ronin में ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम का है तो Yamaha FZ25 में ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम का है. फ्यूल टैंक कैपिसटी की बात करेंत तो दोनों ही बाइक में 14 लीटर का टैंक मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नए फाइनेंशियल ईयर में खरीदनी है बाइक! ₹3 लाख से कम की रेंज में मिलते ये दमदार ऑप्शन्स, चेक करें स्पेसिफिकेशन्स

TVS Ronin Vs Yamaha FZ25: फीचर्स

टीवीएस रोनिन में कंपनी ने मॉर्डन टेक और कंफर्ट फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने इस बाइक में गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लेवर्स, वॉयल एसिस्टेंस, राइड मोड इंडिकेटर और टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट

दिया है, जो नेविगेशन, कॉल्स और SMS अलर्ट्स की जानकारी देता है. दूसरी तरफ Yamaha FZ25 में एलईडी प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स समेत कई फीचर्स दिए हैं. 

TVS Ronin में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है. इसे Rain और Urban मोड्स में स्विच किया जा सकता है. इसके अलावा Yamaha FZ25 में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है. इसके अलावा बैक में मोनोशॉक दिया गया है.