last chance offer: आप लॉकडाउन के दौरान भी मोटरसाइकिल (motorcycle) और स्कूटर (Scooter) की खरीदारी कर सकते हैं. टीवीएस मोटर (TVS motor) खास ऑफर के साथ अपनी मोटरसाइकिल औऱ स्कूटर की ऑनलाइन बिक्री कर रही है. अगर आप अगले 24 घंटों से ज्यादा समय में टीवीएस की मोटरसाइकिल या स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपको 11000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा. हां, इस ऑफर के तहत आप बीएस 4 (BS IV) मानक वाली टू व्हीलर्स खरीद सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवीएस मोटर इंडिया ने लास्ट चांस ऑफर के तहत की जाने वाली इस पेशकश की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दी है. इसमें कंपनी ने कहा है कि सभी बीएस 4 मानक वाले टू व्हीलर पर 11000 रुपये का ऑफ मिलेगा, जबकि सभी बीएस 4 एक्सएल मोपेड्स पर 7500 रुपये का ऑफ मिलेगा. टीवीएस का यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक के लिए वैलिड है. 

कंपनी ने कहा है कि बुक किए मोटरसाइकिल या स्कूटर का रजिस्ट्रेशन लॉकडाउन के बाद जब मार्केट ओपन होगा, तब कर लिया जाएगा. आप बुकिंग 31 मार्च 2020 तक कर सकते हैं. बुकिंग के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

देश में ऑटो मोबाइल कंपनियां पिछले कुछ महीनों से कार, मोटरसाइकिल या स्कूटर आदि पर कई आकर्षक ऑफर दे रही हैं. इसके पीछे बीएस 6 मानक का लागू मुख्य वजह है. बता दें, देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस 6 मानक के नियम लागू होने जा रहे हैं. इसमें इस तारीख के बाद सिर्फ बीएस 6 मानक की गाड़ियां ही बिक सकेंगी. इससे पहले के मानक वाले यानि बीएस 4 मानक वाली गाड़ियां स्क्रैप हो जाएंगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऑटो कंपनियां इन्हीं बीएस 4 मानक वाली गाड़ियों के स्टॉक को क्लियर करने के मकसद से आकर्षक ऑफर दे रही हैं. टीवीएस मोटर का यह ऑफर भी इसी का हिस्सा है. हालांकि ज्यादातर कंपनियों ने अपने स्टॉक को क्लियर कर लिया है, लेकिन इसकी काफी संभावना है कि बड़ी संख्या में गाड़ियां बची रह सकती हैं. हालांकि कंपनियों ने सरकार से इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग की है.