₹15000 सस्ती हो गई TVS की ये सॉलिड बाइक; टॉप वेरिएंट में कंपनी ने पेश किया नया कलर
कंपनी ने TVS Ronin सीरीज में नई बाइक को पेश किया है. कंपनी ने इस बाइक को नए कलर टोन के साथ पेश किया है. बता दें कि इंडियन मार्केट में फेस्टिव सीजन स्टार्ट हो चुका है.
टू और थ्री व्हीलर सेगमेंट में दिग्गज ऑटो कंपनी TVS Motors ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए एक नया प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने TVS Ronin सीरीज में नई बाइक को पेश किया है. कंपनी ने इस बाइक को नए कलर टोन के साथ पेश किया है. बता दें कि इंडियन मार्केट में फेस्टिव सीजन स्टार्ट हो चुका है. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने इस बाइक को नए कलर के साथ पेश कर दिया है. ग्राहकों को अब TVS Ronin मिडनाइट ब्लू कलर में भी मिलेगी. इस बाइक में ब्लू कलर के साथ ग्रीन कलर ग्राफिक्स का भी सपोर्ट मिलेगा. हालांकि ये कलर सिर्फ टॉप वेरिएंट में मिलेगा.
ग्राहकों को दिया प्राइस कटौती का तोहफा
फेस्टिव माहौल को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक के बेस वेरिएंट में प्राइस कटौती की है. त्योहारों को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत को घटाकर 1.35 लाख रुपए कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक पर 15000 रुपए की कटौती की है और फेस्टिव सीजन का फायदा उठाते हुए ये ऐलान किया है.
टीवीएस मोटर, प्रीमियम के बिजनेस हेड विमल संबली ने इस मौके पर कहा कि मॉडर्न रेट्रो डिजाइन के साथ इस बाइक ने नए बेंचमार्क साबित किए हैं. इस फेस्टिव एडिशन को पोर्टफोलियो में शामिल कर हम काफी खुश हैं.
TVS Ronin के स्पेसिफिकेशन्स
इस बाइक में 225.9 सीसी का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 20.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 19.93 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाइक में USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क मिलता है.
इसके अलावा बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. साथ में फुली डिजिटल डिस्प्ले, ऑल LED लाइटिंग, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच जैसे फीचर्स मिलते हैं. मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield 350 से है.