TVS Star City Plus 'Kargil' एडिशन अब देशभर के डीलरों के यहां पहुंचने लगा है. भारतीय सेना से प्रेरित इस बाइक में कई चीजें खास हैं लेकिन कीमतों में कोई खास फर्क नहीं है. आपको बता दें कि टीवीएस स्‍टार सिटी प्‍लस एडिशन के टॉप वर्जन पर आधारित इस बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल और पिछले हिस्‍से पर भारतीय सेना द्वारा इस्‍तेमाल किया जाने वाला कलर स्‍कीम नजर आता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवीएस स्‍टार सिटी प्‍लस कारगिल एडिशन के फीचर्स

टीवीएस स्‍टार सिटी प्‍लस कारगिल एडिशन में 109.7सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्‍ड इंजन दिया गया है. इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जो ज्‍यादा सुरक्षा के लिए सिंक्रोनाइज्‍ड ब्रेकिंग सिस्‍टम (SBS) से लैस हैं.

पिछले साल जुलाई में की थी इस बाइक की घोषणा

टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 'कारगिल कॉलिंग-राइड फॉर द रियल स्‍टार्स' अभियान की घोषणा भारतीय रक्षा बलों के योगदान को मनाने के लिए की थी. 26 जुलाई 2018 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश में टीवीएस मोटर कंपनी के 3,000 टच प्‍वाइंट्स पर देश भर के लोगों ने इस राइड में भाग लिया था. इसमें 1 लाख बाइकर्स ने हिस्‍सा लिया था.