TVS iQube Electric Scooter Launched in Nepal: देश की टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस (TVS Motors) ने भारत के बाद अब नेपाल में भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 12 सितंबर को इस बड़े अपडेट की जानकारी दी. कंपनी ने नेपाल में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है iQube Electric Scooter. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके बाद कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ा है. इस स्कूटर का नाम है TVS X. हालांकि टीवीएस ने नेपाल में iQube Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है. 

TVS iQube Electric Scooter की रेंज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी टॉप रेंज 100 किलोमीटर है. यानी कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये स्कूटर 0-80 फीसदी की चार्जिंग 4.30 घंटे में पूरा कर लेती है. 

TVS iQube Electric Scooter के फीचर्स

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 21 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में जियोफेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट्स, रिमोट चार्ज स्टेटस समेत कई फीचर्स शामिल हैं. इस स्कूटर में 3.04 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. ये स्कूटर वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी मिलता है. 

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12.7 सीएम की टीएफटी स्क्रीन मिलती है. डे और नाइट के लिए ऑटोमैटिक मोड दिया गया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 32 लीटर की कैपिसिटी दी है, यानी कि बूट स्पेस 32 लीटर का मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें