TVS iQube Festive Offer: दिवाली से पहले अपने प्रोडक्ट्स की ज्यादा सेल्स के लिए कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अलग-अलग तरह के ऑफर्स दे रही हैं. इसी सिलसिले में देश की दिग्गज टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी TVS Motors भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. इस फेस्टिव सीजन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग है तो TVS iQube को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 10 हजार रुपए तक का बेनेफिट ऑफर कर रही है. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है. 

TVS iQube पर मिल रहा है ये ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 10000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें कंपनी 7500 रुपए का कैशबैक भी दे रही है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर कंपनी No Cost EMI का भी ऑप्शन दे रही है. वहीं ग्राहक 70000 km या 5 साल तक वारंटी को एक्सटेंड करा सकते हैं. 

TVS iQube की कीमत

कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपए है, जिसमें चार्जर और जीएसटी शामिल है. इसके बाद 21131 रुपए की फेम-2 सब्सिडी मिलती है और 17000 के राज्य सरकार की ओर से मिली सब्सिडी के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.17 लाख रुपए हो जाती है. इस कीमत पर भी आपको 10000 रुपए के एडिशनल बेनेफिट्स मिलते हैं. 

TVS iQube Electric Scooter की रेंज

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी टॉप रेंज 100 किलोमीटर है. यानी कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये स्कूटर 0-80 फीसदी की चार्जिंग 4.30 घंटे में पूरा कर लेती है. 

TVS iQube Electric Scooter के फीचर्स

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 21 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में जियोफेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट्स, रिमोट चार्ज स्टेटस समेत कई फीचर्स शामिल हैं. इस स्कूटर में 3.04 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. ये स्कूटर वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी मिलता है. 

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12.7 सीएम की टीएफटी स्क्रीन मिलती है. डे और नाइट के लिए ऑटोमैटिक मोड दिया गया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 32 लीटर की कैपिसिटी दी है, यानी कि बूट स्पेस 32 लीटर का मिलता है.