TVS ने पेश किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर; 75kmph की टॉप स्पीड के साथ कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत
TVS iQube Cheapest Variant Launched in India: कंपनी ने 3 बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. अब ग्राहकों को 2.2 kwh, 3.4 kwh और 5.1 kwh का बैटरी पैक मिलेगा.
TVS iQube Cheapest Variant Launched in India: देश की टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर्र टीवीएस मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने iQube पोर्टफोलियो को बढ़ाया है और इस पोर्टफोलियो में कुल 5 वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. हालांकि खास बात ये है कि कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने 3 बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. अब ग्राहकों को 2.2 kwh, 3.4 kwh और 5.1 kwh का बैटरी पैक मिलेगा. इसमें सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.2 kwh वाला है, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95000 रुपए है.
TVS iQube ST वेरिएंट भी लॉन्च
2.2 किलोवॉट वाले सस्ते वेरिएंट के बाद कंपनी ने TVS iQube एसटी वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिल रहा है. इस वेरिएंट में ग्राहकों को 3.4 kwh और 5.1 kwh का बैटरी पैक ऑप्शन दिया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के 434 शहरों में उपलब्ध है. कंपनी ने ग्राहकों को 11 बेहतरीन कलर ऑप्शन्स भी दिए हैं.
TVS iQube (2.2 kwh) बैटरी पैक की खासियत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.2 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलेगा. 950 वॉट का चार्जर सपोर्ट मिलता है. 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है. सिर्फ 2 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाता है. इसके अलावा व्हीकल क्रैश और टो अलर्ट का फीचर है. टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट है.
स्कूटर में ग्राहकों को 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 75 kmph है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,999 रुपए है और इसमें EMPS सब्सिडी शामिल है, जो कि 30 जून 2024 तक वैलिड है. ये स्कूटर ब्राउन और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
TVS iQube ST (5.1 kwh)
- सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज
- 7 इंच की फुल कलर टीएफटी टचस्क्रीन
- 4.18 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज
- 118+ कनेक्टेड फीचर्स
- डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- 32 लीटर बूट स्पेस, 82 kmpl की टॉप स्पीड
- कीमत - ₹1.85 लाख रुपए
TVS iQube ST (3.4 kwh)
- सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज
- 7 इंच की फुल कलर टीएफटी टचस्क्रीन
- 2.50 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज
- 118+ कनेक्टेड फीचर्स
- डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- 32 लीटर बूट स्पेस, 78 kmpl की टॉप स्पीड
- कीमत - ₹1.55 लाख रुपए