TVS Apache RTR 310 Launch: टू व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी TVS Motor आज अपनी पॉपुलर बाइक रेंज अपाचे में एक और नई बाइक को शामिल कर लिया है. आज भारतीय ऑटो बाजार में TVS Apache RTR 310 लॉन्च हो गई है. इसे 2,42,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने हाल ही में एक टीज़र जारी किया, जिसमें इस बाइक की हल्की सी झलक देखने को मिली थी. आज TVS ने अपनी नई अपाचे बाइक पर से पर्दा उठा दिया.

150 किमी की टॉप स्पीड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVS Apache RTR 310 की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है और यह 2.81 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. 2023 TVS Apache RTR 310 में 312.12 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,700 rpm पर 35.6 पीएस की अधिकतम शक्ति और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है.

TVS Apache RTR 310 के खास फीचर्स

TVS Apache RTR 310 मल्टीवे कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी क्लस्टर से लैस है. TVS की नई Apache RTR 310 को कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ पेश कर रहा है. नई TVS Apache RTR 310 में सिग्नेचर DRL के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप मिलते हैं.

2023 TVS Apache RTR 310 बिल्ट टू ऑर्डर (BTO) ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. नई TVS Apache RTR 310 में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेस ट्यून्ड लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल और बहुत सारे एडवांस फीचर्स हैं. इसके अलावा, बाइक के साथ 12 एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें