ग्लोबल स्तर की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने इंडियन मार्केट में एक और बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 का रेसिंग एडिशन लॉन्च कर दिया है. रेसिंग और एडवेंचर को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया है. परफॉर्मेंस सेगमेंट में टीवीएस आरटीआर 160 हमेशा से ही लोगों के बीच पॉपुलर रही है. ये बाइक सबसे पहले 2007 में लॉन्च हुई थी और उसके बाद कंपनी लगातार इसके नए-नए वेरिएंट लेकर आ रही है. 

TVS APACHE RTR 160 RACING EDITION में क्या नया मिलेगा

  • एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर 
  • रेड एलॉय व्हील्स
  • स्पोर्ट, अर्बन और रेन
  • टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट
  • डिजिटल एलसीडी कलस्टर
  • एलईडी टेललैम्प और हेडलैम्प
  • ग्लाइट थ्रू टेक्नोलॉजी

TVS APACHE RTR 160 RACING EDITION में पावरट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाइक में 160 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8750 आरपीएम पर 16.04 पीएस की मैक्सिमम पावर देता है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो बाइक में स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जो ब्लूटूथ वॉयस असिस्ट्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल एसएमएस नोटिफिकेशन और रेस टेलीमिट्री शामिल हैं. 

TVS APACHE RTR 160 RACING EDITION की कीमत

कीमत की बात करें तो ये बाइक 1.28 लाख रुपए के एक्स-शोरूम कीमत के साथ आती है. बाइक को खरीदने के लिए कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी के हेड बिजनेस विमल संबली ने इस मौके पर कहा कि दुनियाभर में अबतक इसकी 55 लाख यूनिट्स बेच जा चुकी है. उनका कहना है कि नई बाइक नए स्टैंडर्ड तय करने के लिए तैयार है.