इस शहर में कट रहे रोजाना 5000 से ज्यादा चालान! हेलमेट ना पहनना बना सबसे बड़ा कारण
नोएडा में रोड एक्सीडेंट से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आम लोगों व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवम्बर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के चलते नोएडा में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं.
देश में रोड एक्सीडेंट के मामले हर साल बढ़ते ही जा रहे हैं. समय समय पर सरकार लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती रहती है. इसी बीच सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आम लोगों व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवम्बर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है.
एक दिन में 5 हजार चालान
यातायात पुलिस (Traffic Police) गौतमबुद्धनगर ने 21 नवंबर को भी जगह जगह जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. साथ ही 5 हजार से ज्यादा चालान भी काटे गए. इनमे सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट के काटे गए हैं.
इन जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
यातायात विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 21 नवंबर को लगभग 17 जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों पर एलईडी के माध्यम से हाजीपुर अण्डरपास सेक्टर 104, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल, चिल्ला रेड लाट, सेक्टर 15 गोलचक्कर, रजनीगंधा चौक, अटटापीर, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन एवं सेक्टर 37 पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए उनको जागरूक किया गया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नियमों की जानकारी
इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सैक्टर 130 में नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही चालान करने की करवाई भी की गई.
इन वजहों से काटे गए 5000 से ज्यादा चालान
चालान की, की गई करवाई में बिना हेलमेट - 3510, बिना सीट बेल्ट - 143, विपरीत दिशा - 467, तीन सवारी - 52, मोबाइल फोन का प्रयोग - 32, बिना डीएल -33, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 57, रेड लाइट का उल्लंघन - 84, नो पार्किग - 598, अन्य - 425, ध्वनि प्रदूषण -18, वायु प्रदूषण - 67 के साथ कुल ई-चालान -5486 शामिल हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 18 वाहनों को सीज किया गया.
02:28 PM IST