Tractor Sales: अक्टूबर में अब तक की रिकॉर्ड मंथली सेल्स, M&M ने बेचे सबसे ज्यादा ट्रैक्टर
Tractor Sales: Tractor Junction के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रैक्टर सेल्स की टॉप 5 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टैफे ग्रुप (Tafe Group), सोनालिका, एस्कॉट्र्स (Escorts) और जॉन डीयर रहे. इन कंपनियों की अक्टूबर की कुल ट्रैक्टर सेल्स में हिस्सेदारी 90 फीसदी से ज्यादा रही.
Tractor Sales: भारत के ट्रैक्टर इंडस्ट्री की अक्टूबर 2022 में रिकॉर्ड होलसेल बिक्री रही है. पिछले महीने ट्रैक्टर की बिक्री 7 फीसदी उछलकर 1,23,587 हो गई. इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सबसे ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री की है. ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट के डिजिटल मार्केटप्लेस ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ट्रैक्टर सेल्स की टॉप 5 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टैफे ग्रुप (Tafe Group), सोनालिका, एस्कॉट्र्स (Escorts) और जॉन डियर रहे. इन पांचों कंपनियों की अक्टूबर की कुल ट्रैक्टर सेल्स में हिस्सेदारी 90 फीसदी से ज्यादा रही. इनमें M&M अव्वल रहा. एमएंडएम, सोनालिका और एस्कॉर्ट्स ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मंथली ट्रैक्टर सेल्स दर्ज की.
इन कंपनियों की डबल डिजिट ग्रोथ
ट्रैक्टर जंक्शन के मुताबिक, M&M, सोनालिका, न्यू हॉलैंड और कुबोटा ने अक्टूबर 2022 के लिए मासिक बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की. कुल आंकड़ों को देखें, तो घरेलू ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट से पता चलता है कि टॉप ट्रैक्टर ब्रांडों मैन्युफैक्चरर्स ने अपनी बिक्री में 6.9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.
ट्रैक्टर जंक्शन के फाउंडर रजत गुप्ता का कहना है, अक्टूबर में फेस्टिव सीजन (दशहरा और दिवाली) था. लोगों ने जमकर खर्च किया. इसने ट्रैक्टरों और अन्य एग्री इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए बड़े पैमाने पर बुकिंग देखी. हम आम तौर पर स्पेडिंग देखते हैं क्योंकि फेस्टिव सीजन को नए प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. एक अच्छे मानसून वर्ष ने भी सेल्स को बूस्ट दिया.
किस कंपनी की कितनी रही ग्रोथ
ट्रैक्टर जंक्शन के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में महिंद्रा ट्रैक्टर की सेल्स 11.27 फीसदी बढ़कर 50,539 हो गई. पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 45,420 ट्रैक्टर बेचे थे. टैफे ग्रुप की सेल्स 3.63 फीसदी (YoY) घटकर 21023 रह गई. अक्टूबर 2021 में सेल्स 21814 थी.
अक्टूबर 2022 में सोनालिका ट्रैक्टर की ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री 16.20% बढ़कर 16268 हो गई. एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की ट्रैक्टर सेल्स अक्टूबर 2022 में 13843 रही. कंपनी की सेल्स में 8.58% (YoY) की भारी ग्रोथ दर्ज की गई. जॉन डियर ने इस साल अक्टूबर में 11373 ट्रैक्टर बेचे. सेल्स में 2.66% की ग्रोथ देखने को मिली.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें