Toyota Camry Will Run on Ethanol: केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश की ग्रीन इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. नितिन गडकरी का कहना है कि आने वाले समय में वो Toyota Camry को लॉन्च करने वाली है, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर चलेगी. इसका मतलब ये हुआ है कि अब पेट्रोल, डीजल और सीएनजी को टाटा-बाय करने का समय आ गया है. महाराष्ट्र के नागुपर में एक इवेंट के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि अगस्त के महीने में वो Toyota कंपनी के Camry कार को लॉन्च करेंगे, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर यानी कि 100 फीसदी एथेनॉल से चलेगी. 

महंगे पेट्रोल और डीजल से मिलेगा छुटकारा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार जब एथेनॉल से कार चलने लगेंगी तो ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से छुटकारा मिल जाएगा. इससे महंगे पेट्रोल और डीजल के लोगों को जितनी परेशानी हो रही है, उस पर आम लोगों को राहत मिलती नजर आएगी. नितिन गडकरी ने इस इवेंट के दौरान कहा कि बहुत जल्द देश में ऐसे व्हीकल्स को लॉन्च किया जाएगा, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर बेस्ड होंगी. 

ये भी पढ़ें: Electric Vehicle को चार्ज करने में नहीं होगी कोई दिक्कत! ये कंपनी देश में इंस्टॉल करेगी 1000 स्टेशन

Mercedes Benz के चेयरमैन के साथ की मुलाकात

नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में Mercedes Benz के चेयरमैन से बात की है. कंपनी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है. नितिन गडकरी ने बताया कि चेयरमैन ने उनसे कहा कि वो भविष्य में सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) ही बनाने वाले हैं. 

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हम नए व्हीकल्स लाने वाले हैं, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर काम करने वाले हैं. इसमें Bajaj, TVS और Hero MotoCorp के स्कूटर्स का नाम शामिल है. ये स्कूटर पूरी तरह यानी कि 100 फीसदी एथेनॉल से चलेंगे. 

ये भी पढ़ें: Upcoming Cars in July: Exter, Invicto से लेकर Seltos तक, ये कार अगले महीने मचाएंगी धमाल

अगस्त में लॉन्च करेंगे Toyota Camry

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि अगस्त महीने में Toyota Camry को लॉन्च किया जाएगा. ये कार पूरी तरह से एथेनॉल पर चलेगी और साथ में 40 फीसदी इलेक्ट्रिसिटी भी जनरेट करेगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करेंगे तो ये पेट्रोल के मुकाबले 15 रुपए प्रति लीटर का पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एथेनॉल का भाव 60 रुपए प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोलका भाव 120 रुपए प्रति लीटर पड़ता है. इतना ही नहीं, एथेनॉल के जरिए 40 फीसदी बिजली का भी उत्पादन होगा तो औसतन ये 15 रुपए प्रति लीटर पड़ेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें