टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने अपने पॉपुलर मॉडल यारिस को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस कार को डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भारत के बाजार में उतारा गया है. यह कार ऑटोमेटिक वर्जन में है और इसमें नए डॉयमंड कट एलॉय व्हील लगाए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डुअल-टोन कलर

Toyota Yaris को दो रंगों में उतारा गया है. कार के बाहरी बॉडी को डुअल टोन कलर में पेंट किया हुआ है. इसकी छत को ब्लैक लुक दिया गया है. डुअल टोन कलर से कार स्पोर्टी लुक में नजर आती है. इसमें डायमंड-कट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.

क्या है कीमत

Toyota Yaris को दो वेरिएंट J ट्रिम और हाईयर V ट्रिम में लॉन्च किया गया है. ये मॉडल मैनुअल और CVT वेरिएंट में हैं. J ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.65 लाख और CVT की कीमत 9.35 लाख रुपये है. V ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.97 लाख और CVT की 13.17 लाख रुपये रखी गई है.

इंजन में बदलाव नहीं

Toyota Yaris के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही पुरानी टोयटा यारिस वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 108ps की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

फीचर्स की बात करें तो इस नई कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. सुरक्षा के लिए 3 एयरबैग लगाए गए हैं. कार के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर जोड़ दिए गए हैं.