BALENO का नया वर्जन भारत में उतारेगी Toyota, होंगे कई नए फीचर्स
BALENO: मारुति सुजुकी ने बलेनो मॉडल को अक्टूबर 2015 में भारतीय बाजार में उतारा था. इस मॉ़डल की एक साल में एक लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री हुई थी और नवंबर 2018 में बलेनो की बिक्री पांच लाख यूनिट को पार कर गई है.
भारत में कार बनाने और इसकी बिक्री के लिए टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने समझौता किया है.
भारत में कार बनाने और इसकी बिक्री के लिए टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने समझौता किया है.
जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सुजुकी की हैचबैक कार बलेनो का अपना संस्करण भारतीय बाजार में उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक टोयोटा, मारुति सुजुकी के इस लोकप्रिय मॉडल में अपने कुछ अनूठे फीचर जोड़ने की दिशा में काम कर रही है. पिछले साल मार्च में दोनों जापानी कंपनियों ने भारतीय बाजार में एक-दूसरे को हाइब्रिड और अन्य वाहनों की आपूर्ति करने का एक समझौता किया था. समझौते के मुताबिक सुजुकी, टोयोटा को हैचबैक बलेनो और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रिजा की आपूर्ति करती है, वहीं टोयोटा, सुजुकी को सेडान कार कोरोला की आपूर्ति करती है.
एक सूत्र ने बताया, “अगले वित्त वर्ष की अगली छमाही में टोयोटा बलेनो का अपना संस्करण पेश करेगी. अलग लुक के लिए बाहरी बदलाव किये जाएंगे लेकिन यह बहुत हद तक पहले की तरह ही होगा.” हालांकि, टोयोटा की भारतीय अनुषंगी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने समयसीमा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
yns
2015 में लॉन्च हुई थी बलेनो
मारुति सुजुकी ने बलेनो मॉडल को अक्टूबर 2015 में भारतीय बाजार में उतारा था. इस मॉ़डल की एक साल में एक लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री हुई थी और नवंबर 2018 में बलेनो की बिक्री पांच लाख यूनिट को पार कर गई है. इसमें पेट्रोल संस्करण में 1197सीसी और डीजल में 1248सीसी का इंजन लगा है. पेट्रोल में माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि डीजल में माइलेज 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5,41,872 से लेकर 8,53,389 रुपये है.
दमदार इंजन और माइलेज
(इंजन की जानकारी - मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट से)
दोनों कंपनियों में है करार
साल 2019 में कार की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारत में कार बनाने और इसकी बिक्री के लिए टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने समझौता किया है. इससे उभरते बाजारों में जापानी ऑटो कंपनी का विस्तार हो सकेगा, एक इंडस्ट्रियल एजेन्सी निक्केई के मुताबिक 2021 में ऑटोमोबाइल सेक्टर के उभरते देशों में मारुति सुजुकी और टोयोटा की ग्लोबल ऑटो बिक्री तेज रहने वाली है.
(इनपुट एजेंसी से)
04:54 PM IST