Toyota Vellfire Unveil in India Today: टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी दमदार मल्टी पर्पज़ व्हीकल (MPV) Toyota Vellfire को आज अनवील कर दिया है. इसी के साथ कंपनी ने इस कार की बुकिंग विंडो को भी खोल दिया है. कंपनी ने प्रेस रिलीज़ में जानकारी दी कि इस कार की डिलिवरी नवंबर 2023 यानी फेस्टिव सीजन से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने Toyota Vellfire को 2 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 1.19 करोड़ रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.29 करोड़ रुपए तक जाती है. बता दें कि ये एक्स-शोरूम कीमत है. ये एमपीवी 2 ग्रेड के साथ अनवील की गई है. ‘VIP Grade – Executive Lounge’ और Hi Grade’. बता दें कि कंपनी ने पहली बार साल 2019 में इस कार को लॉन्च किया था और तब से लेकर अभी तक कंपनी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

Toyota Vellfire में मिलेंगे ये खास फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीचर्स की बात करें तो इस कार में पावरफुल, एडवांस और एनवायरमेंट फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं. Toyota Vellfire में सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (SHEV) फीचर मिलता है. इस फीचर कई फायदे हैं.

  • - डुअल पावर सोर्स के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी
  • - 19.28 kmpl माइलेज के साथ हाई फ्यूल एफिशियंसी
  • - एक्सटर्नल चार्जिंग रिक्वायरमेंट के ना होने का फायदा

Toyota Vellfire के इंटीरियर फीचर्स

इस कार में आपको 2nd row में मसाज़ फंक्शन मिलेंगे. इस कार में 14 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. जिसमें 15 JBL स्पीकर्स, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी दी गई है. 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, पैनारॉमिक व्यू मॉनिटर, पार्किंग असिस्ट्स अलर्ट्स, हिल असिस्ट्स कंट्रोल समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में Pre-Collision Safety System, Lane Trace Assist, Adaptive Cruise Control, Adaptive High Beam LED Head Lamps, Blind Spot Monitor जैसे फीचर्स भी मिले हुए हैं. 

Toyota Vellfire का इंजन

इस कार में 2.5 लीटर का इनलाइन 4-सिलेंडर DOHC इंजन मिलता है. ये इंजन 6000 rpm पर 142 kW की मैक्सिमम पावर और 4300-4500 rpm पर 240 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी भी आती है.