Toyota ने पेश की ऑल न्यू फुली हाइब्रिड Camry, इंटीरियर और एक्सटीरियर में किए ये बदलाव
Toyota Camry Unveil in India: कंपनी ने इस बार new Camry को सिर्फ हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अनवील किया है. इस कार में आपको 2.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया है. इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी या तो फ्रंट 2 व्हील्स में या फिर सभी 4 व्हील्स में मिलेगी.
Toyota Camry Unveil in India: जापानी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा ने अपनी सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली Camry को एक नए अवतार में अनवील कर दिया है. ये कार सबसे पहले साल 1982 में लॉन्च हुई थी और तभी से इस कार की काफी डिमांड है. लेकिन अब कंपनी ने इस कार को नए इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ अनवील किया है. लेकिन इस कार में सबसे खास बदलाव हुआ है पावरट्रेन का. कंपनी ने इस बार new Camry को सिर्फ हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अनवील किया है. इस कार में आपको 2.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया है. इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी या तो फ्रंट 2 व्हील्स में या फिर सभी 4 व्हील्स में मिलेगी. ये कंपनी की तरफ से सबसे बड़ा बदलाव है. बता दें कि New Camry मौजूदा कार का 9th एडिशन है, जिसे कंपनी ने अनवील किया है.
Camry में मिलेगा ये पावरट्रेन
कंपनी इस कार में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दे रही है. इस इंजन में eCVT यानी कि इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड कंटिन्यूसली वेरिएवल ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है. अगर फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन लेते हैं तो ये कार 222 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है और ऑल व्हील ड्राइव मोड 229 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. ये नई वाली कैमरी भी TNGA-K प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
इंटीरियर और एक्सटीरियर में किया ये बदलाव
कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में काफी कुछ बदलाव किया है. कंपनी ने कार के ग्रिल में बदलाव किया है और नोज़ सेक्शन को भी रिडिजाइन किया है. इसके अलावा U-Shaped LED सिग्नेटचर लाइट्स दी गई हैं.
इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिला है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो 12.3 इंच का वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलैस चार्जिंग और 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम दिया गया है.
Toyota Camry में ये हैं सेफ्टी फीचर्स
इस कार में टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 का सपोर्ट मिलता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस नई कार में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट्स, रोड साइन असिस्ट्स, ऑटोमैटिक हाई बीम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैफिक जाम असिस्ट्स, लेन चेंज असिस्ट्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, पैनारॉमिक व्यू मॉनिटर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.