Toyota Kirloskar Motors: हाल ही में दक्षिण कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में मौजूद कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया था. अब इस सिलसिले में एक और ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने भी अपने मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का फैसला कर दिया है. वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपने कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने कई कारणों की वजह से अपनी कार के दाम को बढ़ाने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले Kia India ने अपनी कार को महंगा करने का फैसला किया था. ये नई कीमत 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. 

इन वजहों से महंगे होंगे प्रोडक्ट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्पादन लागत और परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के कारण एक अप्रैल से अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतें एक प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह एक अप्रैल से अपने विशिष्ट मॉडलों के कुछ ग्रेड की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है. 

टीकेएम ने कहा कि कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च बढ़ने की वजह से की जा रही है. टीकेएम के पास हैचबैक ग्लैंजा से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फॉर्च्यूनर जैसे वाहनों की रेंज है. इनकी कीमत 6.86 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये तक है. 

Kia India ने भी बढ़ाए थे दाम

वाहन कंपनी किआ इंडिया एक अप्रैल, 2024 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्णय जिंस कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है. 

इन मॉडल्स के दाम बढ़ेंगे

कंपनी के पोर्टफोलियो में Kia Seltos, Kia Sonet और Kia Carens जैसी कार शामिल हैं. इन तीनों ही कार पर कंपनी ने कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस साल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.