लॉन्च के 14 महीने में ही बिक गईं 50,000 यूनिट्स; Toyota की ये हाइब्रिड एसयूवी देती है 24 kmpl का माइलेज
Toyota Innova Hycross Sales: पचास हजार लोग इस कार को अपने घर लेकर जा चुके हैं. कंपनी के मुताबिक, लॉन्च से लेकर अबतक इस कार की 50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. कंपनी ने इस कार की बिक्री की उपलब्धि पर ग्राहकों को धन्यवाद व्यक्त किया है.
Toyota Innova Hycross Sales: अपनी लग्जरी फील और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innvoa Hycross) ने सेल्स के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. Toyota Kirloskar Ltd ने साल 2022 में अपनी दमदार परफॉर्मेंस वाली कार Toyota Innvoa Hycross को लॉन्च किया था और तब से लेकर अबतक 50000 लोगों को ये कार पसंद आ गई है. पचास हजार लोग इस कार को अपने घर लेकर जा चुके हैं. कंपनी के मुताबिक, लॉन्च से लेकर अबतक इस कार की 50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. कंपनी ने इस कार की बिक्री की उपलब्धि पर ग्राहकों को धन्यवाद व्यक्त किया है.
Toyota Innvoa Hycross की डिमांड ज्यादा
नवीनतम टोयोटा ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) पर आधारित डायवर्सिफाइड इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) अपने शानदार कंटेंट, दमदार टेक्नोलॉजी, सेफ्टी के साथ आराम और ड्राइव करने के रोमांच के कारण हर अवसर के लिए एक वाहन है.
कार में मिलते हैं ये सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स
कंपनी का दावा है कि वो अपनी इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देती है. इसमें पैडल शिफ्ट, पावर्ड ओटोमन और दूसरी पंक्ति की सीटें, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, एयर कंडीशनर (डुअल जोन - फ्रंट और रियर जोन), रियर रिट्रैक्टेबल सनशेड, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनर रियर व्यू मिरर (ईसी आईआरवीएम), पावर बैक डोर सहित प्रथम सुविधाओं का दावा और डुअल फंक्शन डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) शामिल है.
हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है Innova Hycross
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार में सेल्फ चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है. कार में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर गैसोलिन इंजन दिया गया है और एक ई-ड्राइव अनुक्रमिक शिफ्ट के साथ एक मोनोकॉक फ्रेम द्वारा संचालित है. ये इंजन 186 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (एसएचईवी) होने की वजह से इनोवा हाईक्रॉस 40% दूरी और इलेक्ट्रिक (ईवी) या शून्य उत्सर्जन मोड में 60% समय देने में सक्षम है.
मात्र 14 महीने में बिक गई इतनी यूनिट्स
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motors) के वीपी सेल्स एंड मार्केटिंग, श्री सबरी मनोहर ने कहा कि हम उत्साहित हैं कि लॉन्च के बाद से चौदह महीने की छोटी अवधि के भीतर इनोवा हाईक्रॉस ने 50,000 यूनिट की बिक्री का मील का पत्थर हासिल किया है. हमें विश्वास है कि हाईक्रॉस ग्राहकों से स्नेह प्राप्त करना जारी रखेगा और अपने असाधारण प्रदर्शन के माध्यम से गतिशीलता अनुभव को लगातार फिर से परिभाषित करेगा.