इस साल गुलजार हो सकता है ऑटो सेक्टर का बाजार, तेजी लौटने की उम्मीद
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई प्रौद्योगिकी की लागत का पूरा बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालकर कुछ हिस्से का खुद वहन करने का निर्णय लिया है.
बीते साल ऑटो सेक्टर के लिए सबसे बुरा दौर साबित रहा. तमाम ऑटो कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. हालात ये हो गए कि कुछ कंपनियों को तो अपना प्रोडक्शन तक बंद करना पड़ा, कुछ ने अपने यहां छटनी की. लेकिन यह साल ऐसा नहीं रहेगा. इस साल ऑटो सेक्टर में बहार देखने को मिल सकती है.
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को इस साल की तीसरी तिमाही से वाहन उद्योग में तेजी लौटने की उम्मीद है. एक अप्रैल से नये उत्सर्जन मानक भारत चरण-छह (बीएस-छह) लागू होने जा रहे हैं. ऐसे में उपभोक्ता नई उत्सर्जन प्रौद्योगिकी तथा इसके कारण लागत में हुई वृद्धि को समझने की कोशिश करेंगे.
कंपनी ने हाल ही में इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) का बीएस-6 एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों का डीजल संस्करण भी बाजार में उतारने लगेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई प्रौद्योगिकी की लागत का पूरा बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालकर कुछ हिस्से का खुद वहन करने का निर्णय लिया है.
Innova Crysta
टोयोटा ने अपनी बेस्ट सेलर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा का बीएस-6 एडिशन लॉन्च किया है. टोयोटा ने कुछ नए फीचर उतारे हैं. नई इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.93 लाख से 22.43 लाख रुपये तक है. जबकि इनोवा टूरिंग स्पोर्ट की कीमत 18.92 लाख से 23.47 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा नई फॉर्च्यूनर की कीमत 27.83 लाख रुपये से 33.60 लाख रुपये के बीच होगी.
सिर्फ एक डीजल इंजन
टोयोटा ने बीएस-6 इनोवा क्रिस्टा को सिर्फ एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इनोवा के 2.4-लीटर डीजल इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया है.