सर्दियों के मौसम में टेंशन फ्री गाड़ी चलाने के लिए करें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे परेशान
कई बार स्कूटी और बाइक (Scooty maintenance) सर्दियों के मौसम में स्टार्ट नहीं होती हैं तो अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो अभी से अपनी गाड़ी में कुछ बदलाव करा लें.
सर्दियों का मौसम आते ही गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार स्कूटी और बाइक (Scooty maintenance) सर्दियों के मौसम में स्टार्ट नहीं होती हैं तो अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो अभी से अपनी गाड़ी में कुछ बदलाव करा लें, जिससे कि आप ठंड में कहीं भी जाने से पहले परेशान न हों.
चेक करा लें बैटरी
ठंड आने से पहले आपको अपनी गाड़ी की बैटरी (Bike battery) को चेक करा लेना चाहिए क्योंकि सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूटी (Scooty) और बाइक की बैटरी के साथ ही होती है. अगर बैटरी तीन साल या उससे ज्यादा पुरानी हो चुकी है तो उसके मकेनिक से बदलाव लेना चाहिए. इसके अलावा बैटरी ज्यादा पुरानी नहीं है तो उसको खुद ही चेक कर सकते हैं. वाहनचालक बैटरी के टर्मिनल पर चेक कर सकते है कि उस पर सफेद या पीले रंग का कोई पाउडर तो नहीं लगा है. अगर ऐसा है तो उसको ब्रश से साफ कर लें.
गाड़ियों के मेंटेनेंस पर दें ध्यान
कई बार गाड़ियों का मेंटेनेंस (Bike maintenance) ठीक से न होने के कारण भी गाड़ियों में इस तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं. इसलिए आपको ठंड शुरु होने से पहले एक बार अपनी गाड़ी की सर्विस जरुर करा लेनी चाहिए.
चेक करा लें टायर
टायर की बात करें तो ठंड आने से पहले इसको भी चेक करा लेना जरुरी है. सर्दियों के मौसम में होने वाली नमी के कारण गाड़ियों के टायर कई बार घिस जाते हैं, जिसके कारण फिसलने का भी डर बना रहता है. इसलिए टायर पर भी ध्यान देना जरुरी होता है.
एग्जॉस्ट सिस्टम का भी रखें ध्यान
इसके अलावा कार के एग्जॉस्ट सिस्टम की भी जांच करा लेनी चाहिए. सर्दियों के मौसम में कार के केबिन को बंद रखने से उसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड लीक होकर आ जाती है, जिससे कापी नुकसान हो सकता है. इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना काफी जरुरी होता है.
लाइट्स का भी रखें ध्यान
गाड़ी की फॉग लाइट्स पर भी ध्यान देना जरुरी होता है. अगर आपकी गाड़ी में ये लाइट नहीं है तो आपको इसको लगवा लेना चाहिए क्योंकि बिना फॉग लाइट के गाड़ी चलाना काफी रिस्की होता है. हाइवे पर जाड़ों के समय में कभी भी इस तरह गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.