TATA की यह कार है शानदार, जानेंगे खासियत तो रह जाएंगे हैरान, इतनी है कीमत
इसके इंटीरियर और बाहरी लुक में भी बदलाव किया गया है. Tiago XZ+ कार की बिक्री 12 दिसंबर से पूरे भारत में शुरू हो गई है.
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने टियोगा सीरीज में एक और वेरिएंट को शामिल किया है. इसका नाम है-Tata Tiago XZ+. यह कार नई खासियत और आधुनिक फीचर के साथ पेश की गई है. कंपनी ने इसे नए अपडेट के साथ बाजार में उतारी है. इसके इंटीरियर और बाहरी लुक में भी बदलाव किया गया है. Tiago XZ+ कार की बिक्री 12 दिसंबर से पूरे भारत में शुरू हो गई है.
कीमत (दिल्ली एक्सशोरूम)
पेट्रोल वेरिएंट (सिगंल टोन कलर) - 5.57 लाख रुपये
(ड्यूल टोन कलर) - 6.4 लाख रुपये
डीजल वेरिएंट (सिगंल टोन कलर) - 6.31 लाख रुपये
(ड्यूल टोन कलर) - 6.38 लाख रुपये
दमदार इंजन
पेट्रोल इंजन - 1.2-लीटर रेवोट्रॉन
डीजल इंजन - 1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू
1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 85 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर जेनरेट करता है.
1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू डीजल इंजन 70हॉर्सपावर की पावर जेनरेट करता है.
दोनों वेरिएंट 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन
(फोटो - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
ये हैं खास फीचर
Tiago XZ+ में 15-इंच का ड्यूल अलॉय व्हील्स है
हरमन का 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है.
नई टियागो में FATC, क्लाइमेट कंट्रोल, ORVMs के साथ पावर-फोल्डिंग विंग मिरर्स दिए गए हैं.