चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेटर और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रोवाइडर Terra Charge ने अपना क्लाइंटेल का एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने 2024 में क्लाइंटेल का एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने इंडिया में 64 नए पार्टनर को जोड़ा है. ऐसा करके कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर अपने क्लाइंटेल की संख्या को बढ़ाकर 200 कर दिया है. Terra Charge ने हाल के सालों में दिल्ली में लीला पैलेस होटल और रिसॉर्ट्स, हयात होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, चिकमंगालूर में सिरी नेचर रूस्ट रिसॉर्ट, मैसूर के संदेश दी प्रिंस और मूरथल के थैमिस ग्रीकहाउस जैसे प्रीमियम होटल में अपनी सेवाएं दी हैं. इन प्रीमियम होटल्स के प्रीमाइसिस में कंपनी ने 2-3 चार्जिंग प्वाइंट्स इंस्टॉल किए गए हैं. 

FY25 तक और स्टेशन जोड़ने का लक्ष्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि FY24-25 में कंपनी 10 और होटल्स में अपने चार्जिंग स्टेशन लगाने पर काम करेगी. इससे आम लोगों को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में आसानी होगी. 82000 करोड़ रुपए के हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए ये कदम उठाया गया है. 

कंपनी के सीईओ Akihiro Ueda ने इस मौके पर कहा कि कंपनी लंबे समय से काम कर रही है. इस बीच कंपनी ने कई कमर्शियल और पब्लिक एंटीटी के साथ पार्टनरशिप की है. हालांकि, प्रीमियम हॉस्पिटेलिटी ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर चार्जिंग स्टेशन लगाने से आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा. 

30 kw का चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल 

हॉस्पिटेलिटी स्पेस में इस तरह के सराहनीय कदमों से कंपनी ने लीला पैलेस में 30 किलोवॉट का ईवी चार्जिंग हब तैयार किया है. इसी तरह, कंपनी ने Takumi में 3.3kW मेड इन इंडिया ईवी चार्जर इंस्टॉल किया है. ये चार्जर होटल और रिसॉर्ट में मेहमानों और विजिटर्स को ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करने में मदद देते हैं.

मौजूदा समय में कंपनी के पास 50 लाइव चार्जिंग स्टेशन हैं, जिनके पास इंडिया में 400 चार्जिंग प्वाइंट्स का नेटवर्क है. कंपनी ने हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करार किया है, जहां जापानी टेक्नोलॉजी से लैस चार्जिंग हब को इंस्टॉल किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने गाजियाबाद में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को भी इंस्टॉल किया है.