VIDEO : दिल थाम कर बैठिए...कल आ रही है Tata की दो शानदार कारें, जानें क्या हैं फीचर्स
टाटा मोटर्स 26 अक्टूबर को दो नए मॉडल लॉन्च कर सकती है.
इससे पहले कंपनी ने दिल्ली में टिगोर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. (फाइल फोटो)
इससे पहले कंपनी ने दिल्ली में टिगोर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. (फाइल फोटो)
दिवाली से पहले टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर (Tigor) और टियागो (Tiago) का जेटीपी वर्जन लॉन्च करेगी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे 26 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है.
इससे पहले कंपनी ने दिल्ली में टिगोर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये रखी गई है. इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 7.38 लाख रुपये है. आपको बता दें कि एक साल पहले ही टाटा मोटर्स ने टिगोर लॉन्च किया था और इसके नए वर्जन को कुछ समय से टेस्ट कर रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा टिगोर जेटीपी और टियोगो जेटीपी
ये दोनों पेट्रोल वर्जन में आएंगी. टिगोर जेटीपी 114 पीएस पावर जनरेट करती है. 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है. साथ ही सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड से भी लैस है.
टिगोर फेसलिफ्ट
टिगोर फेसलिफ्ट में डुअल एयरबैग के अलावा 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें डबल बैरल हेडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लाइट्स दिया गया है. इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD के साथ कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर आदि दिए गए हैं. यह पहले से ज्यादा मजबूत है और इसमें हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है.
फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें डायमंड के आकार का क्रोम वर्क वाला फ्रंट ग्रिल दिया गया है. इसके एसी वेंट्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम पर भी क्रोम फिनिश दिया गया है.
फेसलिफ्ट का इंजन
TATA ने अपनी नई Tigor के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 84 बीएचपी का पावर देता है. डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.05 लीटर का है जो 69 बीएचपी पावर जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर दिया गया है. हालांकि, पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया गया है.
टाटा Tigor के विभिन्न वेरिएंट्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत
टाटा टिगोर XE (पेट्रोल) - 5.20 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (पेट्रोल) - 5.55 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ (पेट्रोल) - 5.95 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ+ (पेट्रोल) - 6.49 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZA (पेट्रोल) - 6.65 लाख रुपये
टाटा टिगोर XE (डीजल) - 6.09 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (डीजल) - 6.41 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ (डीजल) - 6.84 लाख रुपये
03:51 PM IST