Tata Tiago EV Launch: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैच टाटा टियागो लॉन्च कर दी है. इसे कंपनी ने कई दमदार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक कार में आपको सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. इसकी शुरुआती कीमत है 8.49 लाख रुपए. ये 4 वेरिएंट्स के साथ आती है. 10 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है और 2023 से ये डिलीवर होनी शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में. 

टाटा टियागो ईवी की डिजाइन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन की बात करें, तो टाटा टियागो पेट्रोल-Tiago की तरह ही है. लेकिन इसका अवतरा EV के रूप में बदला गया है, जिसे अलग दिखाने के लिए इसकी बॉडी के चारों ओर इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट और हेडलैम्प्स के अंदर ब्लू हाइलाइट्स दी गई हैं.

इन तीन फ्लूय ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी कार

Tata Tiago EV को लॉन्च करने के साथ-साथ 3 तीन फ्यूल ऑप्शंस के साथ भी उतारा गया है. ये हैचबैक तीन फ्यूल ऑप्शन्स – पेट्रोल, CNG और Electric के साथ उपलब्ध होगी. Tata Motors Tiago CNG को चार वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर इंटरनल कम्बशन इंजन मिलता है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 72 bhp की पावर जनरेट करता है.

Tata Tiago EV की कीमत

Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत के बारे में बात करें, तो इसे 8.49 लाख रुपए में उतारा गया है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.79 लाख रुपए तक जाती है. यह कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं. ये टाटा की सबसे सस्ती और पहली हैचबैच इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत टाटा टिगोर ईवी से कम है. 

Tata Tiago EV का इंटीरियर और फीचर्स

  • केबिन- लगभग ICE Tiago जैसा ही है
  • इसके इंटीरियर पर Tiago EV ब्लू एक्सेंट दिया है
  • ये पेट्रोल -टियागो से अलग बिल्कुल अलग है
  • गियर लीवर को ड्राइव मोड सलेक्टर के लिए रोटरी डायल से बदला गया 
  • इसमें स्पोर्ट्स मोड भी मिलता है

Tiago EV के इक्विपमेंट?

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रेन-सेंसिंग वाइपर्स
  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स
  • पुश बटन स्टार्ट
  • क्रूज कंट्रोल

Tiago EV के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है. इसके अलावा Electric Hatchback में मल्टी-मोड रीजेन ब्रेकिंग भी मिलती है जिसे सबसे पहले Nexon EV Max के साथ पेश किया गया था.