Tata Motors ने Nexon Facelift से उठाया पर्दा, 14 सितंबर को होगी लॉन्च, 4 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग
Tata Nexon Facelift: टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो मेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Nexon Facelift) से पर्दा उठाया है. कंपनी 14 सितंबर को नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी,
(Image- Tata Motors)
(Image- Tata Motors)
Tata Nexon Facelift: टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो मेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Nexon Facelift) से पर्दा उठाया है. कंपनी 14 सितंबर को नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. इसकी बुकिंग 4 सितंबर से शुरू होगी. इसमें पहले की तरह ही टर्बो-पेट्रोल, डीजल इंजन मिलते हैं. नेक्सन फेसलिफ्ट (Nexon facelift) में 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
लॉन्च के बादनेक्सॉन फेसलिफ्ट (Nexon facelift) एक बार फिर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (SUV segment) में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सोनेट (Kia Sonet) से मुकाबला करेगी.
Tata Motors की सेल्स गिरी
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अगस्त में कुल बिक्री 1.1% घटकर 78,010 यूनिट. कुल बिक्री 78,843 से घटकर 78,010 यूनिट रही. घरेलू बिक्री 76,479 से घटकर 76,261 यूनिट रही. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल की सेल्स 1.9% बढ़कर 32,077 यूनिट रही और कुल PV बिक्री 3% घटकर 45,933 यूनिट रही. इसके अलावा घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 3.5% घटकर 45,513 यूनिट रही.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:10 AM IST