Brezza और Venue को कड़ी टक्कर देने इस दिन आ रही है Tata Nexon Facelift, इतनी टोकन मनी से करें बुक
Tata Nexon Facelift Bookings Starts: कंपनी ने Tata Nexon Facelift की बुकिंग्स को शुरू कर दिया है. इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Venue से होगा.
Tata Nexon Facelift की बुकिंग्स शुरू
Tata Nexon Facelift की बुकिंग्स शुरू
Tata Nexon Facelift Bookings Starts: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द Tata Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है. इस कार की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है. कंपनी 14 सितंबर को इस कार को लॉन्च करेगी. कंपनी इसी के साथ Tata Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन का भी अपडेटेड वर्जन लेकर आने वाली है. ये दोनों ही कार 14 सितंबर को लॉन्च होंगी. कंपनी ने Tata Nexon Facelift की बुकिंग्स को शुरू कर दिया है. इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Venue से होगा. अगर आप भी टाटा के दीवाने हैं और नई कार का वेट कर रहे हैं तो इस कार को बुक कर सकते हैं.
Tata Nexon Facelift: बुकिंग्स शुरू
कंपनी ने इस कार की बुकिंग्स को शुरू कर दिया है. इस कार को बुक करने के लिए आप टाटा मोटर्स की वेबसाइट या फिर किसी रजिस्टर्ड डीलरशिप जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए आपको 11000 रुपए की टोकन मनी देनी होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. 14 सितंबर को ही कंपनी Tata Nexo Facelift और Tata Nexon EV Facelift की कीमत को जारी करेगी.
Put This Sound Over a Memory You Can’t Stop Thinking About.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 5, 2023
Bookings Open - https://t.co/OM98Pl3N1j#NewNexon #TataNexon #TataMotorsPassengerVehicles #WayAhead pic.twitter.com/ngyFyFAbF3
Tata Nexon Facelift में मिलेंगे 11 वेरिएंट्स
कंपनी ने हाल ही में इस कार को अनवील किया था और इस दौरान कंपनी ने बताया कि इस कार के 11 वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. इन वेरिएंट्स के नाम हैं- Smart, Smart+, Smart+ (S), Pure+, Pure+ (S), Creative, Creative+, Creative+ (S), Fearless, Fearless (S), and Fearless+ (S). कंपनी ने नई टाटा नेक्सॉन में 6 नए कलर भी जारी किए हैं. इसमें आपको पर्पल, ओशियन, वाइट, ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड जैसे कलर मिलेंगे.
Tata Nexon Facelift में इंजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंजन की बात करें तो इस कार में मौजूदा नेक्सॉन वाला ही इंजन मिल सकता है. नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में वही पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. कार में 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120 एचपी की मैक्सिमम पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. नई कार में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है. इसके अलावा कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 115 एचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.
Tata Nexon Facelift में बदलाव
इंटीरियर और एक्सटीरियर में हल्का सा बदलाव देखने को मिल सकता है. कार में LED DRLs मिलेंगे. फ्रंट ग्रिल को थोड़ा बड़ा किया गया है. रियर में LED टेललाइट्स के साथ LED बार दिया जा सकता है. इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन मिलेगी. साथ ही 10.25 इंच की फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया जाएगा. फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड मिलेंगी और एल्यूमिनिटेड टाटा लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:34 AM IST