टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी CURVV से उठा पर्दा, डिजाइन और लुक है धांसू, टेक्नोलॉजी जबरदस्त
Tata Curvv electric SUV concept: एसयूवी का डिजाइन बेहद स्टाइलिश है. कंपनी इस एसयूवी को स्मार्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ सामने लाई है.
यह एक ऐसी एसयूवी है जो लंबे सफर में भी जबरदस्त एक्सपीरिंयस कराएगी.
यह एक ऐसी एसयूवी है जो लंबे सफर में भी जबरदस्त एक्सपीरिंयस कराएगी.
Tata Curvv electric SUV concept: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की फैमिली में अब एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हो गई है. कंपनी ने बुधवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट CURVV पर से पर्दा उठा दिया है. एसयूवी का डिजाइन बेहद स्टाइलिश है. कंपनी इस एसयूवी को स्मार्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ सामने लाई है. कंपनी ने कहा कि यह एक ऐसी एसयूवी है जो लंबे सफर में भी जबरदस्त एक्सपीरिंयस कराएगी. कंपनी ने बताया कि इसे पहले EV के रूप में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद ICE इंजन में लॉन्च किया जाएगा.
कर्व एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ
न्यू कॉन्सेप्ट कर्व एसयूवी (Tata Curvv electric SUV concept) में पैनोरमिक सनरूफ है जो केबिन को हवादार बनाता है और कार के अंदर नेचुरल लाइट का एक्सपीरियंस कराता है. इंटीरियर दो फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन- एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ फ्यूचरिस्टिक दिखता है. फैब्रिक का ओम्ब्रे इफेक्ट कॉन्सेप्ट कर्व को स्पोर्टी बनाता है. कार में स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, एलईडी डीआरएल (LED DRL) है. साथ ही कार में टेल-विड्थ LED tail lamp है.
रेंज मिल सकती है शानदार
टाटा कॉन्सेप्ट CURVV की रेंज करीब 500 किमी तक हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. कॉन्सेप्ट CURVV से पर्दा उठाने के बाद, टाटा मोटर्स दो और इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने के लिए तैयार है. Tata CURVV दूसरी इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज कर सकती है. थ्री-पिन सॉकेट के जरिये लैपटॉप, टेंट या दूसरे इलेक्ट्रिक डिवाइस को भी पावर दे सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST