Tata Motors का कमाल! 50 लाख कार बनाने का आंकड़ा किया पार
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) और पूरी दुनिया के ऑटो इंडस्ट्री को प्रभावित करने वाले सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी के संकट के बावजूद 3 साल के भीतर 40 लाख कारों से 50 लाख इकाइयों तक पहुंचने का कारनामा कर दिखाया.
देश की प्रमुख ऑटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने यात्री वाहन उत्पादन के मामले में 50 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी ने 10 लाख पैसेंजर व्हीकल का आंकड़ा 2004 में और 20 लाख व्हीकल निर्माण का आंकड़ा 2010 में पार किया था. Tata Motors ने 30 लाख का आंकड़ा 2015 में जबकि 40 लाख वाहन निर्माण का आंकड़ा 2020 में पार किया था.
सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद कर दिखाया कारनामा
Tata Motors पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा, प्रत्येक 10 लाख से अगले आंकड़े तक जाने की यह यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी है. कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) और पूरी दुनिया के ऑटो इंडस्ट्री को प्रभावित करने वाले सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी के संकट के बावजूद 3 साल के भीतर 40 लाख कारों से 50 लाख इकाइयों तक पहुंचने का कारनामा कर दिखाया.
ये भी पढ़ें- MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
एक महीने तक मनाया जाएगा उत्सव
टाटा मोटर्स 50 लाख पैसेंजर व्हीकल्स का उत्पादन करने की उपलब्धि पर देशभर में अपने ग्राहकों और कर्मियों के साथ जश्न मनाने के लिए अभियान चलाएगी. कंपनी ने कहा कि उसकी सभी विनिर्माण इकाइयों और क्षेत्रीय कार्यालयों पर एक माह तक उत्सव मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- MG Motor ने उठाया अपनी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार 'Comet' से पर्दा, फीचर्स में कमाल-लुक्स बेमिसाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)