VIDEO : टाटा HARRIER की बाजार के इन 5 महारथी एसयूवी से होगी टक्कर, जानिए खासियतें
टाटा मोटर्स के बहुप्रतीक्षित SUV टाटा Harrier के बाजार में आने का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टाटा मोटर्स के बहुप्रतीक्षित SUV टाटा Harrier के बाजार में आने का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस एसयूवी की कंपनी ने हाल में रोड पर टेस्टिंग की थी, जिसके जबरदस्त रिजल्ट सामने आए हैं. इस एसयूवी के लॉन्च से पहले बाजार में कई नामचीन ब्रांड अपने मौजूदा एसयूवी को नया लुक और जान डालने की कोशिश कर रहे हैं. आइए जानते हैं वे कौन से 5 एसयूवी हैं जो हैरियर को टक्कर दे सकते हैं.
टाटा हैरियर
कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू कर दी है. आप महज 30,000 रुपये देकर कार की बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी इस कार को जनवरी 2019 में बाजार में पेश करेगी. यह एसयूवी लैंड रोवर वाले ओमेगा प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें 140 हॉर्स पावर का इंजन होगा. इंजन की क्षमता 2.0 लीटर यानी 2000 सीसी है. यह क्रायोटेक डीजल इंजन है.
इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स है. 5 सीटों वाली टाटा के नए एसयूवी Harrier का मुकाबला ह्युंदई क्रेटा और निसान किक्स के साथ होगा. यह पहला ऐसा SUV है जो H5X SUV कॉन्सेप्ट मॉडल पर आधारित है. यह कंपनी का प्रीमियम एसयूवी होगा.
1- मारुति सुजुकी विटारा
प्रमुख कार निर्माता मारुति सुजुकी ने कहा है कि उसके विटारा ब्रेजा एसयूवी ने 28 महीनों में 3 लाख वाहनों के साथ एसयूवी में सबसे तेज बिक्री का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. विटारा ब्रेजा एक सफल उत्पाद है, जिसने एसयूवी बाजार में हलचल मचा दी है. कंपनी इसके एक्सटीरियर में और बदलाव कर रही है.
2- ह्युंदई क्रेटा
ह्युंदई क्रेटा ने विटारा की तरह ही बाजार में धूम मचा रखी है. लॉन्चिंग के बाद से ही यह एसयूवी लगातार लोकप्रिय हो रहा है. कंपनी ने इसमें कई बदलाव भी किए हैं. इसके लुक को दमदार बनाया है.
3- जीप एसयूवी
जीप ब्रांड वैश्विक स्तर पर बिकने के साथ भारत में भी तेजी से प्रचलित हो रहा है. इसकी सबसे सस्ती कार 10 लाख रुपए से शुरू होती है, लेकिन भारतीय इस ब्रांड में खास दिलचस्पी ले रहे हैं. इस बार जीप ब्रांड के मॉडलों में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं ताकि इसका लुक और ट्रेंड और एडवेंचर भरा लगे.
4- लैंड रोवर
जीप की तरह लैंड रोवर ब्रांड के एसयूवी के भी भारत में बहुत दिवाने हैं. हालांकि इसके मॉडलों की कीमत हर भारतीय ग्राहक के बजट में नहीं आती लेकिन फिर भी लैंड रोवर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. भारत में रेंज रोवर स्पोर्ट और द डिस्कवर की भारी मांग है.
5- 4x4
विटारा का वैरिएंट 4x4 भारत में उपलब्ध नहीं है. यह एक कॉम्पेक्ट एसयूवी है. यह अकेला ऐसा मॉडल है जो 4x4 कन्वर्जन में आता है. इसे मारुति ने खास तौर पर रेसिंग के लिए विकसित किया है. इसे चाहने वाले ग्राहक अपनी विटारा को 4x4 में कन्वर्ट करा सकते हैं. इसका इंजन 1.6 लिटर का है.