टाटा की Harrier हुई महंगी, कंपनी ने एक साथ बढ़ाए 31000 रुपए, जानें नई कीमतें
Tata Harrier : हैरियर कुल चार वेरिएंट-XE, XM, XT और XZ में बाजार में उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत अब बढ़कर 12.99 लाख रुपये से लेकर 16.55 लाख रुपये तक हो गई है.
वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने सबसे नई और पॉपुलर एसयूवी TATA Harrier की कीमत में चुपके से इजाफा कर दिया है. टाटा मोटर्स के सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंपनी ने लागत बढ़ने की वजह से Harrier के सभी वेरिएंट की कीमत में 31000 रुपये की बढ़ोतरी की है. आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने इसी साल जनवरी में Harrier को लॉन्च किया था.
ग्राहकों की तरफ से इस एसयूवी को जबरदस्त समर्थन मिला है. हैरियर कुल चार वेरिएंट-XE, XM, XT और XZ में बाजार में उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत अब बढ़कर 12.99 लाख रुपये से लेकर 16.55 लाख रुपये तक हो गई है.
दिल्ली में एक्सशोरूम नई कीमत
मुंबई में एक्सशोरूम नई कीमत
कोलकाता में एक्सशोरूम नई कीमत
पांच सीटों वाली एसयूवी हैरियर की कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कंपनी ने महंगे कच्चे माले और लागत में बढ़ोतरी की वजह से यह फैसला लिया है. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से लॉन्च होने के बाद औसतन 1500 टाटा हैरियर की बिक्री हो रही है. टाटा मोटर्स ने जनवरी में लॉन्च के मौके पर कहा था कि कंपनी को इस नई एसयूवी से काफी उम्मीदें हैं और यह एक इंटरनेशनल एसयूवी ब्रांड बनेगा.