कल उठेगा Harrier और Safari Facelift की कीमत से पर्दा, कंपनी ने पूरा बदल दिया लुक!
Tata Harrier & Facelift Price: 17 अक्टूबर को टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत से पर्दा उठेगा. कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के लुक और डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव कर दिया है.
Tata Harrier & Facelift Price: फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने हाल ही में अपनी दमदार SUV, Tata Harrier और Tata Safari के फेसलिफ्ट वर्जन को अनवील किया था लेकिन कीमत का खुलासा नहीं किया था. अब वो समय आ गया है जब कंपनी इन दोनों धांसू एसयूवी की कीमत का खुलासा करने वाली है. 17 अक्टूबर को टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत से पर्दा उठेगा. कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के लुक और डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इन दोनों कार के इंटीरियर में भी काफी ज्यादा बदलाव किया है और सेफ्टी के लिहाज से 7 एयरबैग्स दिए हैं.
17 अक्टूबर को आएगी कीमत
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों कार की कीमत 17 अक्टूबर को सामने आएगी. 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से एक लॉन्च इवेंट के जरिए कंपनी ने इन दोनों एसयूवी की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा. कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन में ऑफरोड फीचर भी दिया है. हालांकि ये एसयूवी ऑफरोड नहीं है. आइए जानते हैं कि कंपनी ने इंटीरियर और एक्सटीरियर में क्या-क्या बदलाव किए हैं.
Stay tuned for the much awaited launch of the New Safari & New Harrier!
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 16, 2023
Save the date - 17.10.2023 at 12 pm
Set your reminders now - https://t.co/gIu5SemCDR #NewSafari #NewHarrier #BookingsOpen #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/xAeW2wiysX
Tata Harrier और Safari में क्या मिलेगा खास
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, टाटा हैरियर का नया डिजाइन काफी मैजेस्टिक है. नई हैरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED DRLs, फ्रंट में LED Fog Lamp, नई रूफ रेल्स, एरो इन्सर्ट्स के साथ R18 एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर Harrier का मैस्कॉट, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्टेंस इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग के साथ डैशबोर्ड, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ डिजिटल स्टीयरिंग, सेंट्रल कंट्रोल पैनल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
वहीं बात करें Tata Safari Facelift की तो कंपनी ने इस नए मॉडल में न्यू पैरामीट्रिक ग्रिल, BI-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एंड टू एंड कनेक्टेड LED DRLs, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, नए R19 डुअल टोन स्पाइडर एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर सफारी लोगो का मैस्कॉट, क्रोम के साथ आईकॉनिक रूफ रेल्स, डुअल टोन 4 स्पॉक स्टीयरिंग और साथ में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो, लैदरेट्स सीट्स, मल्टी मूड लाइट्स् जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
Tata Harrier और Safari में पावरट्रेन
कंपनी ने इन दोनों कार में कॉस्मैटिक बदलाव के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं किया है. दोनों कार में पावरट्रेन वही रहेगा. नई हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 4 सिलेंडर के साथ आएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
इसके अलावा नई सफारी में भी 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार भी नई हैरियर के जितना ही माइलेज देती है. नई सफारी और नई हैरियर फेसलिफ्ट में 50 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. नई सफारी 2023 में बूट स्पेस की बात करें तो तीसरी फोल्ड करने के बाद ये 420 लीटर होता है और दूसरी और तीसरी रो फोल्ड करने के बाद ये 827 लीटर हो जाता है. वहीं नई हैरियर का बूट स्पेस 445 लीटर है और सीट फोल्ड करने के बाद ये 815 लीटर हो जाता है.
04:45 PM IST