TATA Harrier ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 1 लाख कस्टमर्स की बनी पसंद; SUV सेगमेंट में क्यों है इतनी फेवरेट
Tata Harrier 1 Lakh Units: Tata Harrier की अब तक 1 लाख यूनिट्स का मैन्यूफैक्चरिंग हो गया है और कंपनी ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया.
Tata Harrier 1 Lakh Units: देश की दिग्गज 4-व्हीलर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दमदार और पॉपुलर SUV कार Tata Harrier के प्रोडक्शन को लेकर इतिहास रच दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि Tata Harrier की अब तक 1 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है. Tata Harrier की अब तक 1 लाख यूनिट्स का मैन्यूफैक्चरिंग हो गया है और कंपनी ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में कंपनी ने बताया कि Tata Harrier ने 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन के माइलस्टोन को टच कर लिया है. यहां जानते हैं कि Tata Harrier में ऐसा क्या खास है कि लोगों को कंपनी की शानदार SUV इतनी पसंद आ रही है. यहां इस कार के एंटीरियर-एक्सटीरियर के अलावा कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी ले सकते हैं.
Tata Harrier में इंजन
कंपनी ने इस कार में 1956 सीसी, इनलाइन 4 सिलेंडर, Kryotec 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है. ये कार 3750 rpm पर 125 किलोवाट का मैक्स पावर और 1750-2500 पर 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने कार में 50 लीटर फ्यूल टैंक की कैपिसिटी दी है और 5 लोगों के बैठने की क्षमता है.
Join us as we celebrate our monumental achievement 🥳
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) May 18, 2023
Conquering the roads of India, we've achieved an impressive milestone of 1 lakh units😍
Stay tuned for all the excitement that lies ahead! #1LakhPowerful #TataMotorsPassengerVehicles #Harrier #TataHarrier pic.twitter.com/1iE162cVX5
Tata Harrier की कीमत
दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए है, जो टॉप वेरिएंट में 24 लाख रुपए तक जाती है. हाल ही में कंपनी ने इस कार का रेड हॉट डार्क कलर वेरिएंट में भी पेश किया था. बता दें कि इस कार को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अबतक इसकी 1 लाख यूनिट्स मैन्यूफैक्चर की जा चुकी हैं. कंपनी ने 6 कलर वेरिएंट में इस कार को उतारा हुआ है. इसमें Orcus White, Daytona Gray, Calypso Red, Tropical Mist, Royale Blue और Oberon Black शामिल हैं.
Tata Harrier में मिलते हैं ADAS, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी ने इस कार में ग्राहकों का खासा ध्यान रखा है और इसलिए इस कार में टॉप के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने Tata Harrier में सेफ्टी को देखते हुए 6 एयरबैग्स दिए हैं, इसमें ड्राइवर, को-ड्राइवर, सीट साइड और कर्टेन एयरबैग्स शामिल हैं. इसके अलावा इस कार में All Wheels Disc Brake शामिल है. इसके अलावा कार में हिल होल्ड कंट्रोल (HCC) और हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Tesla की कार भारत में आएंगी या नहीं? भारत सरकार और टेस्ला अधिकारियों की मुलाकात के बाद फिर उठा सवाल
कार में खास बात ये है कि इसमें कंपनी ने सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है. कार में 26.03 इंच का हर्मन टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार में 9 JBL स्पीकर्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने कार में शार्क फिन एंटीना, पैनारोमिक सनरूफ, फोल्डेबल ORVMs, समेत कई फीचर्स दिए हैं.
06:08 PM IST