Tata Altroz Racer Teaser Out: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) बहुत जल्द प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का नया वेरिएंट लेकर आने वाली है. कंपनी ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस किया था और अब समय आ गया है कि कंपनी इस कार को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस कार का टीज़र वीडियो लॉन्च किया है. इस वीडियो में Racer की बैजिंग देखने को मिल रही है. हालांकि अभी तक कार के लॉन्च होने की डेट सामने नहीं आई है लेकिन टीज़र में एक्सटीरियर का हल्का सा खुलासा किया गया है. 

Teaser Video में सामने आया एक्सटीरियर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से जारी टीज़र वीडियो के मुताबिक, इस कार का एक्सटीरियर डुअल टोन कलर स्कीम के साथ आ सकता है. एक्सटीरियर में कुछ लुक ऐसा दिया होगा, जो कार को स्पोर्टी फील देगा. इसके अलावा कार में व्हाइट स्ट्राइम्प्स भी दिए जाएंगे. साथ में कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी जा सकती है. इसके अलावा कंपनी ने कार का एग्जॉस्ट नोट भी सुनाया है. 

Tata Altroz Racer में इंजन

पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 170 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है. 

हालांकि रेगुलर अल्ट्रोज़ की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 पीएम की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. 

Tata Altroz Racer में क्या नया मिल सकता है?

कार में ब्लैक आउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट मिल सकता है. इसके अलावा कार में 2 व्हाइट रेसिंग स्टाइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज मिलता है. इसके अलावा कार में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलर भी मिलता है. बाकी और क्या क्या फीचर्स मिलेंगे, ये लॉन्च के वक्त सामने आ जाएगा.