Tata Altroz iCNG Vs Maruti Baleno Vs Toyota Glanza Vs Hyundai Grand i10 Nios: टाटा की मोस्ट अवेटेड पॉपुलर हैचबैक कार Tata Altroz का CNG वेरिएंट आज लॉन्च हो गया है. कंपनी ने 7.55 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ इस कार को लॉन्च कर दिया है. ये टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पहली कार है, जिसे ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है. बता दें कि कंपनी ने इसी साल लॉन्च हुए ऑटो एक्सपो में इस टेक्नोलॉजी को पेश किया था. कंपनी ने कार को 6 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार में सनरूफ भी दी है, जो कि वॉयस कमांड पर काम करती है लेकिन कंपनी ने कार के टॉप वेरिएंट में ही इस फीचर को दिया है.

6 वेरिएंट में मिलेगी कार, चेक करें कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने जिन वेरिएंट्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है, उसमें XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O(S) शामिल है. कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिहाज से ड्युल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में ऑटो हैडलैम्प्स, वॉयल अलर्ट्स, रियर पार्सल ट्रे समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. 

इसके अलावा शार्क फिन एंटीना के साथ इस कार की सनरूफ में वॉयस असिस्टेंस दिया गया है. कार में प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, LED DRLs, R16 ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स, 7 इंच का इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, प्रीमियम लेदर सीट्स, फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियल सीट्स आर्मरेस्ट्स, हाइट ए़डजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

किस वेरिएंट की कितनी कीमत?

  1. Tata Altroz XZ+ (S) CNG वेरिएंट की कीमत 10.03 लाख रुपये
  2. Tata Altroz XZ+ O (S) CNG वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये
  3. Tata Altroz XZ CNG वेरिएंट की कीमत 9.53 लाख रुपये
  4. Tata Altroz XM+ (S) CNG वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये
  5. Tata Altroz XM+ CNG वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये
  6. Tata Altroz XE CNG वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये

Altroz Vs Baleno Vs Glanza Vs Grand i10 nios: इंजन 

Tata Altroz के इस वेरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया है, जिसकी कैपिसिटी 1199 सीसी है. इंजन में 3 सिलेंडर दिए गए हैं. ये इंजन 6000 rpm पर 77 PS का मैक्सिमम पावर और 3500 rpm पर 97 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Maruti Baleno में 1.2 लीटर का के सीरीज ड्यूल जेट इंजन दिया गया, जो 6000 rpm पर 66kW की मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Toyota Glanza में 1197 cc, 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये 57 किलोवाट का मैक्स पावर और 98.5 nM का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो कि 6000 rpm पर 61 किलोवाट का पावर जनरेट करता है.

Altroz Vs Baleno Vs Glanza Vs Grand i10 nios: इंटीरियर और एक्सटीरियर

Tata Altroz में शार्क फिन एंटीना के साथ इस कार की सनरूफ में वॉयस असिस्टेंस दिया गया है. कार में प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, LED DRLs, R16 ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स, 7 इंच का इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, प्रीमियम लेदर सीट्स, फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियल सीट्स आर्मरेस्ट्स, हाइट ए़डजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Maruti Baleno में क्रूज़ कंट्रोल, रियर यूएसबी टाइप ए और टाइप सी चार्जर, Rear USB Type A and Type C Charger दिया गया है और 17.8 सेंटीमीटक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया है. वहीं Toyota Glanza में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, लगभग 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBS और BA के साथ ABS और हिल होल्ड कंट्रोल भी दिया है. इसके अलावा Hyundai Grand i10 Nios में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार में ऑटोमैटिक हैडलैंम्प्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई फीचर्स शामिल किए हैं. 

Altroz Vs Baleno Vs Glanza Vs Grand i10 nios: कीमत

Tata Altroz ने अपनी सभी वेरिएंट की कीमत से पर्दा उठा दिया है. इसके अलावा Maruti Baleno की कीमत 8.35 लाख रुपए से लेकर 9.28 लाख रुपए के बीच है और Hyundai Grand i10 Nios की कीमत 7.58 लाख रुपए से लेकर 8.13 लाख रुपए के बीच है. वहीं Toyota Glanza की कीमत 8.50 लाख रुपए से लेकर 9.53 लाख रुपए के बीच है.