Suzuki ने अक्टूबर में बेची अबतक की सबसे ज्यादा बाइक; Honda ने भी तोड़े रिकॉर्ड
अक्टूबर महीने के लिए दोनों कंपनियों ने सेल्स के आंकड़ें पेश किए हैं. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की माने तो कंपनी ने अक्टूबर में अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स (बिक्री) का आंकड़ा पेश किया है.
नवंबर का महीना शुरू हो गया है और अब ऑटो कंपनियां अक्टूबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में टू-व्हीलर बनाने वाली ऑटो कंपनियां सुजुकी मोटरसाइकिल और होंडा इंडिया ने सेल्स के आंकड़ें पेश किए हैं. अक्टूबर महीने के लिए दोनों कंपनियों ने सेल्स के आंकड़ें पेश किए हैं. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की माने तो कंपनी ने अक्टूबर में अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स (बिक्री) का आंकड़ा पेश किया है. इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल की सेल्स में भी इजाफा दर्ज किया गया है. बता दें कि अक्टूबर का महीना फेस्टिवल भरा था. फेस्टिवल सीजन के माहौल के बीच ऑटो कंपनियों को जबरदस्त बूम दिखा है. कंपनियों की ओर से दमदार डिस्काउंट्स पेश किए गए थे, जिसके बाद अक्टूबर में लोगों ने जमकर व्हीकल खरीदे हैं.
अक्टूबर में Suzuki Motorcycle की सेल्स
सुजुकी मोटरसाइकिल की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर में 1,20,055 यूनिट्स की सेल्स की है. कंपनी ने बताया कि ये मासिक तौर पर अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स का आंकड़ा है. बीते साल अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 100507 यूनिट्स को बेचा था और इस साल 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.20 लाख यूनिट्स को बेचा है.
कंपनी की घरेलू सेल्स 24 फीसदी से बढ़ी है. ये अक्टूबर 2023 में 84302 यूनिट्स थी लेकिन अक्टूबर 2024 में ये है बढ़कर 1.04 लाख यूनिट्स हो गई है. इसके अलावा कंपनी का एक्सपोर्ट भी बढ़ा है. एक्सपोर्ट में कंपनी ने 15,115 यूनिट्स के मुकाबले 16,205 यूनिट्स की बिक्री की है.
हाल ही में लॉन्च की नई बाइक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने अक्टूबर 2024 में सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में GSX-8R को लॉन्च किया था. ये बाइक प्रैक्टिकल रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस, राइडर फ्रेंडली कंट्रोल और एडवांस इक्विपमेंट फीचर्स के साथ आती है. बाइक में कटिंग एज स्पोर्टबाइक स्टाइलिंग दिया गया है.
Honda की सेल्स रही जबरदस्त
अक्टूबर 2024 में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. अक्टूबर महीने में, कंपनी ने कुल 5,97,711 यूनिट्स की सेल्स की है. साल दर साल कंपनी की सेल्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसमें 5,53,120 यूनिट्स की घरेलू सेल्स रही और 44,591 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है.
01:47 PM IST