6 महीने में पोर्टफोलियो में भरा 129% का रिटर्न, अब भी दौड़ लगाने को तैयार! एक्सपर्ट ने दिया अगला टारगेट
Stock to Buy: हर दिन मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ज़ी बिजनेस के पैनल पर दमदार रिटर्न देने वाले स्टॉक को चुनते हैं और वहां निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह देते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को जोड़ना जरूरी है, जहां दमदार रिटर्न मिल सकता है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज हाउस की मदद ले सकते हैं. बता दें कि हर दिन मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ज़ी बिजनेस के पैनल पर दमदार रिटर्न देने वाले स्टॉक को चुनते हैं और वहां निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह देते हैं. 14 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन में भी संदीप जैन ने एक सॉलिड शेयर को चुना है. इस शेयर में छोटे से लंबी अवधि के लिए दांव लगा सकते हैं. बता दें कि बाजार आए दिन नए रिकॉर्ड स्तर छू रहा है. 14 सितंबर के दिन निफ्टी 50 ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड लेवल के साथ ओपनिंग की, हालांकि बाद में हल्का सा कंसोलिडेशन देखने को मिला. ऐसे में किस शेयर में पैसा लगाना है और कहां खरीदारी करनी है, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय ले सकते हैं.
संदीप जैन का फेवरेट स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Saksoft को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि वो मिडकैप आईटी शेयरों पर पहले से बुलिश हैं और इसी सेक्टर से एक स्टॉक को चुना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2023
आज Saksoft को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/J42Uh4G3AK
Saksoft - Buy
CMP - 338
Target Price - 390
Duration - 6-9 महीने
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को उन्होंने कई बार खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक ने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिलाए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक लीडिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन्स कंपनी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के फंडामेंटल्स काफी बढ़िया हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल से प्रॉफिट की ग्रोथ 19 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 22-23 फीसदी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2023 में कंपनी ने 25 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़िया है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:39 AM IST