स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda auto India) ने अपनी सेडान रैपिड का नया संस्करण रैपिड राइडर प्लस (Skoda Rapid Rider Plus)  बुधवार को पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक नई Skoda Rapid Rider Plus  BS-VI उत्सर्जन मानकों के हिसाब से तैयार की गई है. इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक होलिस के मुताबिक कंपनी ने हाल ही में अपनी नई रैपिड टीएसआई सीरीज पेश की है. इसमें 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन है. 

कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 18.97 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है. इसके अलावा कार में दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक प्रणाली, पीछे की तरफ पार्किंग में काम करने वाले सेंसर इत्यादि भी उपलब्ध हैं.

Skoda Rapid Rider Plus बाजार में Candy White, Carbon Steel, Brilliant Silver और Toffee Brown यानि 4 कलर ऑप्शन में आएगी. 

Zee Business Live TV

Skoda Rapid Rider Plus सेडान में बड़ा टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसके जरिए नेविगेशन जैसे फीचर्स आदि को इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर कंट्रोल किया जा सकता है. 

इससे पहले कंपनी ने Skoda Octavia को CNG वैरिएंट में पेश किया था. Skoda Octavia G-TEC CNG 1.5 पीएसआई इंजन दिया गया है. हालांकि इसकी भारत में इसकी लॉन्चिंग की डेट अभी साफ नहीं है. कार को CNG से पेट्रोल पर लाने के लिए ड्राइवर को कुछ नहीं करना होता. यह ऑटोमैटिक कन्‍वर्जन पर चलती है.