Skoda Kylaq Safety Rating: सेफ्टी रेटिंग के लिहाज से Global NCAP में अपना नाम कमाने वाली ऑटो कंपनी Škoda Auto Volkswagen India ने इतिहास रच दिया है. Skoda India ने अपनी पहली कार को Bharat NCAP में सेफ्टी रेटिंग के लिए भेजी और पहली ही कार यानी कि Skoda Kylaq को भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिल गई है. इस कार को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था. इस कार का सेफ्टी टेस्ट किया तो कंपनी ने इतिहास रच दिया. कार ने सेफ्टी के मामले में जबरदस्त नंबर हासिल किए हैं और एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग हासिल की. 

Bharat NCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कार की सेफ्टी रेटिंग टेस्ट करने के लिए पहले ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) के पास अपनी कार दी जाती थी. लेकिन भारत का खुद का एनकैप स्टार्ट हो चुका है. ये कार एसेसमेंट प्रोग्राम है, जो पूरी तरह से स्वदेशी है. इस संस्था की ओर से काफी कार को 5 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है. 

अब भारत एनकैप (Bharat NCAP) की ओर से इस कार को सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. ये कार सब-4 मीटर सेगमेंट में आती है और इसे कार क्रैश टेस्ट (Car Crash Test) में सेफ्टी रेटिंग मिली है. खास बात ये है कि इस कार को एडल्ट के साथ-साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

Skoda Kylaq की सेफ्टी रेटिंग्स 

कंपनी की ओर से बताया गया है कि ये कार इंडियन कस्टमर के लिए खास तौर पर तैयार की गई है. इस सेगमेंट में ये कार पहली है, जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 32.00 में से 30.88 (97%) प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 45 प्वाइंट्स (92%) मिले हैं. 

इन कार को मिल चुकी है 5 स्टार रेटिंग 

ग्लोबल एनकैप से पहले ही इस ब्रांड की 4 कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें Volkswagen Taigun, Virtus और Škoda Kushaq, Slavia शामिल हैं. इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष अरोरा ने कहा कि हमारे लिए कंज्यूमर की सेफ्टी काफी मायने रखती है. हमें ये बताने में बेहद खुशी हो रही है कि Skoda Kylaq को 5 स्टार रेटिंग मिली है.