चेक रिपब्लिक ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Skoda Auto एक और कार आने वाली है. कंपनी ग्लोबल स्तर पर एक नया प्रोडक्ट लेकर आ रही है. इसका नाम Skoda Kylaq है और 6 नवंबर 2024 को इसे ग्लोबल स्तर पर अनवील किया जाएगा. ये कार कंपनी की सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो फेस्टिव सीजन के दौरान इंडियन मार्केट में डेब्यू करेगी. हालांकि इस कार का प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू हो जाएगा लेकिन ये कार मॉडल मार्च 2025 तक शोरूम में दस्तक देंगे. कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर इस कार के कुछ टीजर फोटो हैं, जिनसे कार के एक्सटीरियर का थोड़ा-थोड़ा पता चल रहा है. कंपनी ने हाल ही में इस कार की लॉन्च डेट का खुलासा किया है. 6 नवंबर 2024 को ये कार ग्लोबल स्तर पर अनवील होगी. 

Skoda Kylaq का नाम कैसे आया?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि ये कार क्रिस्टल के लिए संस्कृत शब्द से आया है, जो प्रोडक्ट की विशेषताएं और इंस्पिरेशन को बताता है. कंपनी ने बताया कि ये कार खास तौर पर इंडिया के लोगों के लिए तैयार की गई है और इसे भारत और चेक रिपब्लिक की टीम की मदद से तैयार किया जा रहा है. 

Skoda Kylaq का कैसा होगा डिजाइन

Škoda Kylaq कंपनी के पहले मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार की जाएगी. इस कार के साइड और रियर में हैक्सागन पैटर्न दिया गया है और साथ में रिफाइन्ड और प्रीसाइज DRLs लाइट सिग्नेचर दिए गए हैं. इस कार में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हील के पास स्पेस दिया गया है, ताकि ऑफरोड पर कार को आसानी से चलाया जा सके. 

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में Kushaq जैसा इंटीरियर देखने को मिल सकता है. हालांकि इसके अलावा और कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं. 

Skoda Kylaq में पावरट्रेन

ऐसा बताया जा रहा है कि पहले ये कार भारत में लॉन्च की जाएगी और उसके बाद यहां से इस कार को एक्सपोर्ट किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में 1 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 115 एचपी की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है.