Skoda जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी; आपको मिला नाम रखने का मौका, जानें कैसे
Skoda Will Launch Compact SUV Soon: कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि कंपनी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्या नाम हो, इसका फैसला आप लोग ले सकते हैं. हालांकि इस कार में क्या फीचर्स मिलेंगे और इंजन स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे, इस पर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
Skoda Will Launch Compact SUV Soon: कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी स्कोडा इंडिया (Skoda India) आने वाले समय में एक और कार मॉडल लॉन्च करेगी. कंपनी ने 27 फरवरी को एक कॉरपोरेट इवेंट के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने जानकारी दी कि वो जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक कार के नाम से कोई पर्दा नहीं उठा है. कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि कंपनी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्या नाम हो, इसका फैसला आप लोग ले सकते हैं. हालांकि इस कार में क्या फीचर्स मिलेंगे और इंजन स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे, इस पर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
कॉम्पैक्ट SUV में कंपनी ने रखेगी कदम
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में स्कोडा ने नए युग की शुरुआत कर दी है. कंपनी का ये कदम भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने के उद्देश्य से लिया गया है. कंपनी का कहना है कि नई कार की कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी. बता दें कि नई कार में MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये कार स्कोडा के पोर्टफोलियो का एंट्री प्वाइंट होगी और नए, पुराने और मौजूदा ग्राहकों को आकर्षित करेगी. कंपनी ने ये भी बताया कि ये कार सेफ्टी फीचर्स और ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि ये कार इस सेगमेंट में सबसे अलग और बेहतरीन होगी.
Skoda Auto के लिए इंडियन मार्केट जरूरी
कंपनी का कहना है कि स्कोडा ऑटो के लिए भारतीय मार्केट उसके टॉप 5 बाजारों में से एक है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में Skoda Kushaq और Skoda Slavia शामिल हैं, जो काफी दमदार और डिमांड फुल हैं. इन दोनों ही कार ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.
ग्राहकों को दिया नाम रखने का काम
कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम क्या होगा, इसका फैसला आप यानी कोई भी ले सकता है. कार का नाम सजेस्ट करते हुए #NameYourSkoda का इस्तेमाल करना है और नई स्कोडा कार या फिर प्राग के लिए ट्रिप की जीतने का चांस मिलेगा. कंपनी ने एक शर्त रखी है कि इस कार का नाम K से शुरू होना चाहिए और Q पर खत्म होना चाहिए.