नई दिल्‍ली : त्‍योहारी सीजन में अगर आप नई कार खरीदने की तैयारी में हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की है. एक तरफ जहां मारुति, हुंडई और महिंद्रा जैसी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्‍काउंट और ऑफर्स की बर सात कर रही हैं वहीं फॉक्‍सवैगन ग्रुप की कंपनी स्‍कोडा अपनी कारों पर डिस्‍काउंट के अलावा सस्‍ती EMI ऑफर कर रही है. इस डिस्‍काउंट और ऑफर को पाने के लिए आपको थोड़ी जल्‍दबाजी करनी होगी क्‍योंकि यह ऑफर 20 अक्‍टूबर तक ही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍कोडा रैपिड पर ये है ऑफर

अगर आप स्‍कोडा की रैपिड सेडान खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अच्‍छा अवसर है. स्‍कोडा रैपिड की कीमत विभिन्‍न मॉडल के अनुसार 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.97 लाख रुपये तक है. कंपनी इस कार को 8.99% की ब्‍याज दर पर फाइनेंस कर रही है. इसके अलावा लोन की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है. 50,000 रुपये के एक्‍सचेंज बोनस के अलावा आपको इंश्‍योरेंस पर भी 50% की छूट मिल जाएगी.

स्‍कोडा ऑक्‍टाविया

स्‍कोडा ऑक्‍टाविया प्रीमियम सेगमेंट की कार है. इसकी कीमत 15.99 रुपये से लेकर 25.75 लाख रुपये है. कंपनी इसे 9.27% की ब्‍याज दर पर फाइनेंस कर रही है. यानी आपको 84 महीने के‍ लिए EMI के तौर पर प्रति माह 17,777 रुपये देने होंगे.

स्‍कोडा सुपर्ब

स्‍कोडा सुपर्ब की कीमत विभिन्‍न वेरिएंट के हिसाब से 25.59 लाख रुपये से लेकर 32.99 लाख रुपये तक है. इसे आप 18,888 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं. आपको यह EMI 7 साल यानी 84 महीने तक देना होगा.

स्‍कोडा कोडिएक

कोडियक स्‍कोडा की लग्‍जरी एसयूवी है. इसे आप 19,999 रुपये की EMI पर घर लाग सकते हैं. EMI का भुगतान आपको 7 याल यानी 84 महीने तक करना होगा. आप अपने नजदीकी स्‍कोडा डीलरशिप से इन ऑफर्स के बारे में ज्‍यादा जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं.