Car Care Tips: ज्यादा गाड़ी चलने से घिसने ना लगे टायर, अपनाएं ये टिप्स और बढ़ाएं टायर की उम्र
बाइक-कार का टायर 40 हजार किलोमीटर तक ही चल पाता है. उसके बाद उसे बदलवा लेने में ही समझदारी होती है. ऐसा न करने पर वह रास्ते में पंक्चर होकर कहीं भी आपको धोखा दे सकता है.
Car-Bike Tyre Tips: अगर आपके पास कार या बाइक है तो आपको एक समस्या हमेशा परेशान करती होगी कि गाड़ी के टायर जल्दी न घिस जाएं. गाड़ी के टायर घिसने का साफ असर कार के कंडिशन और माइलेज पर पड़ता है. इसके कारण लोगों को टायर्स बदलने की जरूरत पड़ती है. लेकिन अगर आप शुरू से ही अपनी गाड़ी का ख्याल अच्छे से रखेंगे और खास करके टायर की देखभाल रखेंगे तो आपकी गाड़ी के टायर लंबे समय तक चल सकते हैं. यहां टायर को घिसने से बचाने में अपनाए जाने वाली टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Modify करवाने से बचें
वाहन खरीदने के बाद कई लोग उसे मॉडिफाइड करवाने के लिए अलग से टायर लगवा लेते हैं. अक्सर ऐसे टायर वाहन साइज में छोटे या बड़े होते हैं. ऐसे टायर लगवाने से गाड़ी के माइलेज और इंजन पर तो असर पड़ता ही है. साथ ही वे टायर (Car-Bike Tyre Care) भी जल्दी जल्दी घिसते हैं, जिससे आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
2. व्हील अलाइनमेंट
कार के ज्यादा या खराब रास्तों पर चलने की वजह से कार के पहियों में व्हील डिस्बैलेंसिंग या अलाइनमेंट जैसी समस्या आ जाती है. जिसकी वजह से कार के टायर्स जल्दी घिसने लगते हैं और कार का माइलेज कम मिलने लगता है. इससे बचने के लिए लगभग हर 10,000 किलोमीटर कार चलने पर पहियों का अलाइनमेंट करना जरुरी होता है.
3. टायर सीलेंट का करें प्रयोग
रास्ते में टायर पंक्चर होने पर लगवाने के बजाय टायर सीलेंट का प्रयोग करें. ऐसा करने पर पंक्चर तुरंत ठीक हो जाता है और एयर प्रेशर का भी नुकसान नहीं होता. अगर आप लंबे सफर पर निकल रहे हों तो टायर सीलेंट हमेशा एक बढ़िया ऑप्शन है.
4. टायर में भरवाएं ये हवा
अगर आप अपने टायर में नॉर्मल गैस की जगह नाइट्रोजन गैस भरवाते हैं, तो उससे टायर की लाइफ ज्यादा हो जाएगी. नाइट्रोजन गैस, सामान्य गैस की तुलना में काफी बेहतर होती है और उसमें टायर के नम होने की संभावना कम रहती है.
5. टायर प्रेशर
आपकी गाड़ी का टायर कितना चलेगा, ये काफी हद तक आपके टायर के एयर प्रेशर पर निर्भर करता है. अगर टायर में हवा पूरी ना भरी हुई तो उस पर ज्यादा दबाव पड़ता है और वो जल्दी घिसता है. ऐसे में कार या बाइक के टायर को टाइम-टू-टाइम चेक करवाते रहना चाहिए, ताकि टायर घिसने की नौबत ना आए.
कब बदलें गाड़ी का टायर?
बाइक-कार का टायर 40 हजार किलोमीटर तक ही चल पाता है. उसके बाद उसे बदलवा लेने में ही समझदारी होती है. ऐसा न करने पर वह रास्ते में पंक्चर होकर कहीं भी आपको धोखा दे सकता है. आप टायरों (Car-Bike Tyre Care) के घिसने का अंदाजा उनकी मोटाई घटने से भी लगा सकते हैं.