Simple One Scooter: 13 राज्यों में 15 अगस्त को लॉन्च होगा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है खासियत
Simple One Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी 15 अगस्त को बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी.
Simple One Scooter: ओला के साथ ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में दस्तक देने को तैयार है. बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी भी अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 15 अगस्त को बेंगलुरु में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी और इसी दिन से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. पहले फेज में इसकी 13 राज्यों में शुरुआत करने की योजना है.
पहले चरण में 13 राज्यों में लॉन्चिंग
पहले चरण में जिन राज्यों में e-scooter की लॉन्चिंग की जाएगी उनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब शामिल हैं. सिंपल एनर्जी ने कहा है कि इसने इन राज्यों में एक्सपीरियंस सेंटर्स के लिए जगह भी तय कर दिया है. वहीं कंपनी ने कहा है कि अगले 2 सालों में उसकी 350 करोड़ रुपये निवेश की योजना है जिससे पूरे देश में उसका कारोबार फैल सके.
कई शहरों से मिल रहे बुकिंग के लिए आवेदन
पहले इसकी शुरुआत में सिर्फ तीन शहरों बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में लॉन्चिंग की योजना थी. लेकिन तमिलनाडु के होसुर में इसके प्लांट में जब सालाना प्रोडक्शन क्षमता 10 लाख तक पहुंच गया तो कंपनी ने इसी फेज में कारोबार फैलाने का फैसला किया. कंपनी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि, उन्हें देश के कई शहरों से बुकिंग के लिए आवेदन मिल रहे हैं. इसे देखते हुए कंपनी इनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश करेगी और इसलिए उसकी पहले फेज को जोर-शोर से शुरू करने का निर्णय किया.
1.10 से 1.20 लाख रुपये हो सकती है कीमत
आपको बता दें कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh लिथियम आयन बैटरी रहेगी, जो ईको मोड में सिंगल चार्ज के बाद 240 किलोमीटर रेंज की सुविधा देगी. पहले ही यह बताया गया कि इसकी बैटरी स्कूटर से अलग हो जाती है जिससे इसे चार्ज करना और आसान हो जाएगा. इसकी मैक्सिमम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीं सिर्फ 3.5 सेकेंड में ये 0 से 50 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 1.10 लाख से 1.20 लाख
रुपये के बीच रहेगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें